Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में जहां हर तरफ दहशत का माहौल है तो ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो (Viral Video) आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद कर सकता है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जंगल (Forest) में अकेले ही घास के ढेर से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अलग रहो, जोर से और अकेले खेलो. कोरोना की श्रृंखला को तोड़ो.
शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे अब तक 12.9K व्यूज, 208 रीट्वीट और 1,592 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Video: अपनी सूंड से पानी में अटखेलियां करता दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Stay aloof,
Play aloud & alone💕
(Break the chain of CORONA) pic.twitter.com/jikOqxqQR8
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 29, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि घने जंगल में एक नन्हा हाथी अकेले ही खेल का आनंद ले रहा है. वह घास के ढेर से मदमस्त होकर खेल रहा है. उसे खुश देखकर ऐसा लगता है, जैसे उसे इस खेल में किसी और के साथ की जरूरत नहीं है. इस वीडियो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है.