नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) से बेंगलुरु (Bangalore) जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे (Baby Boy) को जन्म दिया. इंडिगो (IndiGo) की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा, "हम इसकी पुष्टि करते हैं कि दिल्ली से बेंगलुरु की उड़ान संख्या 6ई 122 में एक प्रीमेच्योर बच्चे का जन्म हुआ." यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े सात बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरी. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग होते ही महिला और बच्चे का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.
क्रू मेम्बर्स के साथ बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. यूजर्स इंडिगो क्रू मेंबर्स की तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, डिलीवरी की प्रक्रिया के दौरान फ्लाइट का संचालन सामान्य था.
देखें ये खूबसूरत तस्वीरें-
A baby boy was born on board Indigo flight from Delhi to Bangalore today. In all likely baby is getting life long free @IndiGo6E free ticket. Great work by Indigo crew today. Kudos to the team @IndiaToday pic.twitter.com/mxn16dgigf
— Nagarjun Dwarakanath (@nagarjund) October 7, 2020
इंडिगो क्रू मेंबर्स की तारीफ कर रहे हैं लोग-
Was on @IndiGo6E 6E 122 flight to BLR, woman gives birth mid-indiair, amazing team work of indigo flight attendants. They setup a hospital in minutes and the new born cried mid air. Dr Shailaja Vallabhani was fortunately on this flight!
Thank you god n entire @IndiGo6E crew. 🙏
— Prabhu Stavarmath (@Stavarmath) October 7, 2020
सोशल मीडिया पर न्यू बोर्न बेबी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मां और बेटे का शानदार स्वागत किया गया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.