Ayodhya 3D Light Show Video: अयोध्या में 3D लाइट एंड साउंड शो का वीडियो वायरल, राम की पैड़ी घाट पर दिखा कमाल का नजारा

Ayodhya 3D Light And Sound Show At Ram Ki Paidi Ghat:  सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या का राम की पैड़ी घाट आजकल रोशनी और संगीत की एक चमचमाती कहानी सुना रहा है. 3D लाइट एंड साउंड शो पूरे शहर को दिव्यता से जगमगा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस भव्य प्रदर्शन में रामायण के पवित्र दृश्यों को आधुनिक तकनीक के जादू से जीवंत किया गया है. त्रेता युग की कहानियां सरयू के शांत जल पर 3D तकनीक के जरिए प्रोजेक्ट होती हैं, जिन्हें देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. साथ ही पौराणिक कथाओं से जुड़े संगीत और भजनों की मधुर स्वर लहरियां वातावरण को और भी दिव्य बना देती हैं. Ram Mandir New Photos: पत्थरों में उकेरी गई भक्ति! अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, गर्भगृह में मनमोहक नक्काशी

अयोध्या को भगवान श्री राम का जन्म स्थान माना गया है, जो सरयू नदी के तट पर बसा हुआ है. यहां पर बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है.

राम की पैड़ी घाट पर रामायण की झलकियां देखने के लिए रोज शाम हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक जुटते हैं. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में बढ़ते आध्यात्मिक माहौल के बीच यह लाइट एंड साउंड शो आकर्षण का एक नया केंद्र बन गया है.