Viral Pic: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अक्सर कई ऐसे वीडियो या तस्वीरों पर हमारी नजर पड़ जाती है, जिसे देखकर हैरानी होती है. कई लोग जहां इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं तो कई लोग इस मंच का इस्तेमाल किसी बात को सबके सामने रखने के लिए करते हैं. आए दिन कई यूजर्स अपने साथ हुई किसी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली तस्वीर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ऑटो वाले (Auto Driver) ने पान खाकर महिला पर थूक दिया, इस घटना की तस्वीरें महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद एक अलग सी बहस शुरु हो गई.
इस पोस्ट को @parishi_twts नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 669.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- उसने एक सिंपल सफेद शर्ट को प्रिंटेड शर्ट में बदल दिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बहन इसे जल्दी धो लो, फोटो खींचने में समय मत खराब करो, जबकि तीसरे ने लिखा है- इस ऑटो वाले को गिरफ्तार कर लेना चाहिए. यह भी पढ़ें: Delhi Bike Stunt Video: रात में दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे बाइकर्स को पेट्रोलिंग पुलिस ने धर- दबोजा, सात वाहन जब्त, देखें वीडियो
पान खाकर ऑटो वाले ने महिला पर थूका
While walking around Indiranagar, an auto driver spat on me, and it happened to be the day I wore a white shirt pic.twitter.com/34WM8P8S4S
— Parishi (@parishi_twts) June 3, 2024
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला पर किसी ने पान खाकर थूक दिया. महिला सफेद रंग के शर्ट में दिखाई दे रही है और उसके कपड़ों पर लाल रंग की पीक के निशान हैं. इतना ही नहीं महिला के बाजू पर भी पान की पीक के निशान हैं. परीशी नाम की इस महिला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- इंदिरा नगर में घूमते समय एक ऑटो ड्राइवर ने मुझ पर थूक दिया और यह वही दिन था जब मैंने सफेद शर्ट पहनी थी. मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है.