Viral Video: चाची के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया तो ऑस्ट्रेलियाई किसान ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, दिल जीत लेगा यह वीडियो
भेड़ से दिल बनाकर शख्स ने चाची को दी श्रद्धांजलि (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: पिछले साल से पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से जूझ रही है. कोरोना के प्रकोप के चलते कई लोग अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं, जबकि अधिकांश लोग महामारी से दम तोड़ने वाले अपनों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए. हालांकि अपने करीबी रिश्ते को निभाने की लोग हर मुमकिन कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे हालात बन जाते हैं कि चाहकर भी कुछ लोग अपने किसी खास के अंतिम दर्शन नहीं कर पाते हैं. एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक ऑस्ट्रेलियाई किसान (Australian Farmer) अपनी चाची (Aunt) के अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल नहीं हो पाया तो उसने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ ऐसा किया कि वह सुर्खियों में आ गया.

अपनी चाची को आखिरी विदाई देने में असमर्थ होने पर ऑस्टेलियाई किसान बेंजामिन जैक्सन ने अपनी भेड़ों के माध्यम से दिल बनाकर अपनी दिवंगत चाची को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई किसान के इस अनूठे प्रयास के वीडियो को देख लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वायरल क्लिप में भेड़ों के झुंड को जमीन पर एक विशाल दिल की आकृति बनाते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में 'Bridge over Troubled Water by Simon and Garfunkel' सॉन्ग सुना जा सकता है, जो उसकी चाची का फेवरेट सॉन्ग था. यह भी पढ़ें: भेड़-बकरियों के झुंड पर अकेला भारी पड़ा कुत्ता, Viral Video में देखें कैसे पल भर में डॉग ने खेत सबको खदेड़ा

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Benjamin Jackson (@electricpostman)

वीडियो को अब तक 39,412 व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग इसे शेयर करने के साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बेंजामिन ने अपने रचनात्मक वीडियो के जरिए अपनी चाची को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की, क्योंकि वह अपनी चाची के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. किसान ने ड्रोन की मदद से भेड़ों के साथ मंत्रमुग्ध करने वाला वीडियो बनाया. दरअसल, बेंजामिन ने दिल के आकार में अनाज बिखेरा और फिर भेड़ों के झुंड को छोड़ दिया, ताकि दिल का शेप बन सके.