असम: मूसलाधार बारिश में भी चौराहे पर ड्यूटी करता रहा ट्रैफिक पुलिस का जवान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हो रही है तारीफ
मिथुन दास, ट्रैफिक कांस्टेबल (Photo Credtis Youtube)

दिसपुर: असम के गुवाहाटी (Guwahati) से ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो को देखकर आप एक बार जरूर इस पुलिस वाले की तारीफ करेंगे. दरअसल रविवार को गुवाहाटी में बिन मौसम अचानक से तूफान के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी. इस बारिश के दौरान जहां लोग बारिश और तूफान से बचने के लिए सुरक्षित जगह के लिए भाग रहे थे. वहीं मिथुन दास (Mithun Das) नाम के ट्रैफिक कांस्टेबल पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बीच चौराहे पर खड़ा होकर ड्यूटी निभा रहा था. उसी बीच उस चौराहे से गुजर रहे किसी राहगीर ने ट्रैफिक कांस्टेबल का एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. जिसके बाद से ही आम जनता के साथ पुलिस की तरफ प्रशंसा की जा रही है.

आप इस वीडियो को देख सकते है. मिथुन नाम के ट्रैफिक कांस्टेबल मुसलाधार बारिश में एक चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक संभल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा के साथ मुसलाधार बारिश हो रही है. लेकिन ट्रैफिक कांस्टेबल बारिश से भीगने की परवाह ना करते हुए वहां से गुजरा रहे राहगीरों के लिए ट्रैफिक संभल रहा है. सोशल मीडिया पर मिथुन दास का यह वीडियो वायरल होने के बाद असम पुलिस ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'काम के प्रति निष्ठा, हम ड्यूटी के प्रति मिथुन दास की आसाधारण लगन के लिए उन्हें सैल्यूट करते हैं. उन्होंने हमें दिखाया कि समर्पण के आगे तूफान मामूली बात है.

बता दें कि ट्रैफिक कांस्टेबल मिथुन दास के इस ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी करने को लेकर जहां असम पुलिस प्रशंसा हो रही है, वहीं आम जनता भी इस जवान की तारीफ करते हुए कहना है कि देश को ऐसे ही जवान की जरूरत है. जो ड्यूटी के दौरान पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी करे.