Microsoft Global Outage: आज दुनियाभर के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के डाउन होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका सबसे ज्यादा असर बैंकों और एयरलाइंस सेवाओं पर हुआ है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट 'एक्स' पर कहा है कि Microsoft 365 ऐप और अन्य सेवाओं को प्रभावित करने वाली समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी. इस समस्या के चलते भारत में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट का डिजिटल सिस्टम प्रभावित हुआ है. जानकारी मिली है कि मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली सहित कई हवाई अड्डों पर वेब चेक-इन सिस्टम बाधित होने से स्टाफ ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास यात्रियों को दिए हैं.
माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने के बाद 'एक्स' पर #Microsoft टॉप पर ट्रेंड करने लगा है और लोग मीम्स शेयर करते हुए खूब मजे ले रहे हैं.
एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा लिखा- माइक्रोसॉफ्ट ने आज छुट्टी का मूड बन दिया. कई कंपनियों में ब्लू स्क्रीन और क्राउड स्ट्राइक हमले की सूचना मिली है. क्या आप भी इसका सामना कर रहे हैं ? दोस्तों यह माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक वैश्विक मुद्दा है.
Holiday mood on by Microsoft 😊
Blue screen of death reported at multiple companies - Crowd Strike attack
Are you also facing ??
Guys it's a global issue from Microsoft #Bluescreen #Microsoft pic.twitter.com/lf2LAHmVFf
— Saurabh kumar (@Saurabhk0096) July 19, 2024
विंडोज ब्लू स्क्रीन एरर पर दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि मैं माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद देता हूं जिसने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लैपटॉप क्रैश करने का निर्णय लिया.
Me to Microsoft who decided to crash laptops globally on Friday 😄#Microsoft #Laptop #crash #Windows #UPDATE pic.twitter.com/ecX1ZPsGHr
— Shaho_ka_shah (@shaho_ka_shah) July 19, 2024
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज को लेकर एक अन्य यूजर ने मीम में लिखा कि IT कर्मचारियों की आज मौज हो गई.
#Microsoft #Windows #crowdstrike
IT Employees right now 😂😂😂 pic.twitter.com/CpW6kbBzKr
— Ex Bhakt (@exbhakt_) July 19, 2024
माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के अनुसार, इस समस्या का प्रारंभिक कारण एज़्योर बैकएंड वर्कलोड के कॉन्फ़िगरेशन में परिवर्तन है, जो स्टोरेज और कंप्यूटर संसाधनों के बीच हस्तक्षेप का कारण बन रहा है और कनेक्टिविटी में विफलता ला रहा है.