Fact Check: क्या ISKCON से जुड़े भक्त नॉनवेज खा रहे हैं? बांग्लादेश का VIDEO भारत का बताकर किया जा रहा वायरल, जानें असली सच्चाई
Photo- @mahaveer198/X

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस्कॉन (ISKCON) से जुड़े कुछ भक्त मांसाहारी भोजन खा रहे हैं. इससे यूजर्स में भ्रम और गुस्सा फैल रहा है. लेकिन जब इस वीडियो की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली. जांच में पता चला कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले का है. इसे इस्कॉन से जुड़े हरिस्मरण कृष्ण दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 जून 2025 को पोस्ट किया था. , लेकिन असल में यह वीडियो करीब एक साल पुराना यानी 4 अप्रैल 2024 का है.

वीडियो में दिख रहे सभी लोग इस्कॉन (International Society for Krishna Consciousness) से जुड़े भक्त जरूर हैं, लेकिन उन्होंने नॉनवेज नहीं खाया था.

ये भी पढें: Fact Check: खुले बाजार में बिक रहा है बाघ, बड़ी संख्या में खरीदने जुटे लोग? क्या है इस वायरल वीडियो का असली सच

ISKCON भक्तों का पुराना वीडियो बांग्लादेश का है

वायरल वीडियो का सच

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल, फैक्ट चेकर पत्रकार विशाल माहेश्वरी ने 'एक्स' पर इस वीडियो से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में पूछताछ के लिए हरिस्मरण कृष्ण दास से संपर्क किया था. इस दौरान हरिस्मरण कृष्ण दास ने स्पष्ट किया कि वे और उनके साथी उस दिन एक धार्मिक कार्यक्रम के तहत एक स्थानीय परिवार के घर गए थे. वहां उन्हें पूरी तरह सात्विक और शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा गया था.

उन्होंने जो खाना खाया, उसमें मुरी (फूला चावल), खीरा, आलू चॉप और बुरीनदा शामिल थे. वीडियो में प्लेट में परोसा गया भोजन साफ तौर पर देखा जा सकता है और कहीं भी मांसाहारी वस्तु नहीं है.

गलत जानकारी से रहें सावधान

यह पहली बार नहीं है जब धार्मिक संगठनों को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे फैलाए गए हैं. इसलिए जरूरी है कि कोई भी वीडियो या पोस्ट शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच कर लें. इससे न सिर्फ अफवाहों पर रोक लगेगी बल्कि समाज में सौहार्द भी बना रहेगा.