Animal Cruelty: यूपी के अमरोहा में शख्स ने पिल्ले को डंडे से पीटा, फिर उसे उसकी मां के सामने फेंका- देखें वीडिओ
पिल्ले को शख्स ने पीटा (Photo: X|@MahendrMahii)

अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 09 जुलाई: उत्तर प्रदेश से पशु क्रूरता की एक और घटना सामने आई है, जहां अमरोहा में एक व्यक्ति ने एक मासूम पिल्ले को उसकी मां के सामने डंडे से पीटा. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. सोशल मीडिया पर परेशान करनेवाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह चौंकाने वाला वीडियो एक दर्शक ने रिकॉर्ड किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि दुष्ट व्यक्ति पिल्ले को गर्दन से पकड़े हुए है और मासूम और छोटा पिल्ला दर्द से रो रहा है. इसके बाद वह व्यक्ति पिल्ले को बेंत से मारता है और पिल्ले को सड़क पर फेंक देता है. चौंकाने वाली बात यह है कि उस व्यक्ति ने पिल्ले के साथ उसकी मां के सामने ही अमानवीय व्यवहार किया. यह भी पढ़ें: Jabalpur Shocker: जबलपुर में भौंकने से गुस्साए शख्स ने पांच पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

वीडियो में क्रूर व्यक्ति के पीछे खड़ी मादा कुतिया भी दिखाई दे रही है. जैसे ही व्यक्ति रोते हुए पिल्ले को जमीन पर फेंकता है, मादा कुतिया दौड़कर उसके पास पहुंच जाती है. इस वीडियो को एक पशु प्रेमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में अमरोहा पुलिस को भी टैग किया है.

अमरोहा में शख्स ने पिल्ले को डंडे से पीटा

पुलिस ने की कार्रवाई

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट "@MahendrMahii" पर शेयर किया गया है. बायो में बताया गया है कि यूजर एक पत्रकार भी है. वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का बताया जा रहा है, अमरोहा पुलिस कृपया इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि यह इंसान नहीं बल्कि जानवर है."