Andhra Pradesh के प्रभाकर ने 1 मिनट में सिर से खोले 68 बोतलों के ढक्कन, Guinness Book में दर्ज कराया अपना नाम (Watch Video)
सिर से बोतलों के ढक्कन को खोलकर बनाया रिकॉर्ड ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

नई दिल्ली:- अनोखा कीर्तिमान बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) में अपना नाम दर्ज कराने की होड़ में लोग ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा लेता हैं. कोई छलांग लगाता है तो कोई सिर से ईटें फोड़ देता है. कुछ लोग तो अपने दांतों से कार तक खींच ले जाते हैं. ऐसे अनेकों रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हैं. जो हर किसी का होश उड़ा देंगे. वैसे तो भारत के कई लोग हैं जिन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया और अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के प्रभाकर रेड्डी (Prabhakar Reddy) का नाम भी दर्ज हो गया है. नेल्लोर के प्रभाकर रेड्डी ने जो कारनामा किया है उसके बारे में सोचकर भी माथे पर पसीना आ जाता है.

दरअसल नेल्लौर के प्रभाकर रेड्डी ने 1 मिनट के अंदर सिर से 68 बोतलों के ढक्कन को खोलकर अपने नाम पर रिकॉर्ड दर्ज किया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने प्रभाकर रेड्डी के वीडियो को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. उसमें लिखा है कि इसे घर पर न दोहराएं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रभाकर अपने माथे से एक के बाद एक लगातार लिम्का की बोतल का ढक्कन खोल रहे हैं. Elephant Calf Rescue: तमिलनाडु में गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद ऐसे किया गया रेस्क्यू (Watch Video)

देखें आप भी हैरान कर देने वाला VIDEO:-

इस दौरान उनके साथ मित्र भी मौजूद हैं. जो जल्दी-जल्दी बोतल उन्हें दे रहे हैं और ढक्कन खोलने के बाद उसे एक तरफ जमा कर रहे हैं. प्रभाकर के इस कारनामे को खूब सराहा जा रहा है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की गलती आप कभी घर पर दोहराने की कोशिश न करें. क्योंकि प्रभाकर ने इसे लगातार की मेहनत और प्रैक्टिस के बाद किया है. कई बार नकल करना नुकसानदायक साबित हो जाता है.