Elephant Calf Rescue: तमिलनाडु में गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद ऐसे किया गया रेस्क्यू (Watch Video)
हथिनी का रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo Credits: ANI)

Elephant Calf Rescue Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे (Female Elephant Calf Fell Down a Well) को कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बचा लिया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को तमिलनाडु के धरमपुरी जिले (Dharmapuri District) में स्थित पंचपल्ली गांव (Panchapalli Village) में एक नन्ही हथिनी करीब 50 फुट गहरे कुएं में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग (Fire Department), वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, फिर हाथी के बछड़े को बचाने की कवायद शुरू हुई. करीब 16 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नन्ही हथिनी को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है. हथिनी बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित है.

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा नन्ही हथिनी के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से गहरे कुएं में गिरी हथिनी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हथिनी के पैरों को कपड़ों से बाधा गया है और उसे बाहर लाने की कोशिश की जा रही है. आखिरकार हथिनी को बचाने में कामयाबी मिल जाती है. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Found Dead in Kerala: केरल में पुल के नीचे मिला हाथी के बच्चे का शव, वन विभाग जांच में जुटी

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह नन्ही हथिनी गलती से कुएं में गिर गई, जब किसान ने उसकी आवाज सुनी तो तुरंत प्रशासन को घटना की जानकारी दी. हथिनी के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने वन विभाग की सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कुएं को बंद करने की अपील की है.