केरल में तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है. एक तरफ जहां लैंडस्लाइड में इडुक्की जिले में 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं खबर आ रही है कि केरल में एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) मरा हुआ मिला है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मरा हुआ यह हाथी का बच्चा पठानमथिट्टा जिले (Pathanamthitta District) के पंडालम (Pandalam) के पास अचनकोविल पुल (Achankovil Bridge) के नीचे मिला है. इस बात की जानकारी वन विभाग और राज्य सरकार दोनों को दे दी गई है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हाथी का बच्चा कैसे और कब मरा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वन के अधिकारीयों की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इससे पहले मई माह में केरल के ही पलक्कड़ में एक गर्भवती हाथी की विस्फोटक सामग्री से भरा फल खाने से मौत हो गई थी. हथिनी को कुछ स्थानीय लोगों ने कथित रूप से पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया था. इसके साथ ही पूरे देश में एक आंदोलन छीड़ गया था. दरअसल लोगों ने मांग की थी कि इस घटना पीछे के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. यह भी पढ़ें:- Idukki Landslide in Kerala: केरल के इडुक्की में भूस्खलन से तबाही, अब तक 15 की मौत, राज्य सरकार देगी 5 लाख का मुआवजा.
ANI का ट्वीट:-
A baby elephant found dead under Achankovil bridge near Pandalam in Pathanamthitta district, Kerala: State Information & Public Relations Department pic.twitter.com/pfYiitOE5l
— ANI (@ANI) August 7, 2020
वहीं अब केरल में हाथी के बच्चे का शव मिलने पर वन विभाग फिर सतर्क हो गई हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल में हो रही तेज बारिश का असर इंसान के साथ साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. बारिश और बाढ़ के कारण एक हाथी के बहने की खबर भी सामने आई थी.