कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown 2) चल रहा है. ऐसे में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोग अपने घरों में बंद हैं. दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक कोई कारगर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और लॉकडाउन (Lockdown) के पालन को ही इससे बचाव का कारगर उपाय माना जा रहा है. अधिकांश लोगों के घरों में बंद होने की वजह से दिन में भी गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. एक ओर जहां लोग अपने घरों में बंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ जंगली जानवर रिहायली इलाकों में सैर सपाटे का आनंद लेते नजर आने लगे हैं. लॉकडाउन के बीच रिहायशी इलाके में मोर से लेकर नीलगाय और बंदरों सहित कई जानवरों व पक्षियों के घूमने के वीडियो वायरल हुए हैं.
इसी कड़ी में लॉकडाउन के बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला (Tirumala) में रात के समय सड़क पर बेखौफ होकर सैर करते भालुओं (Bears) का वीडियो वायरल हो रहा है. लॉकडाउन के बीच रिहायशी इलाके में टहलते भालू (Bear Video) के एक जोड़े का वीडियो आईएफएस ऑफिस सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि तिरुमाला में दो भालू घूम रहे हैं और यह जायजा ले रहे हैं कि यहां सब कुछ ठीक है या नहीं. भालूओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: लॉकडाउन के बीच नासिक में घूमते दिखे मोर, कैमरे में कैद हुआ मनमोहक नजारा, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
It’s a pair of bears strolling at Tirumala to see if everything is ok in gods abode😎 pic.twitter.com/ymljGNiL6L
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 16, 2020
गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और लॉकडाउन के बीच भालूओं को सड़क पर सैर करते देख हैरान भी हो गए हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो भालू रात के समय सड़क पर घूम रहे हैं और ये सड़क पार कर रहे हैं. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों से लॉकडाउन के दौरान जंगली पशुओं, पक्षियों और जानवरों के रिहायशी इलाकों में सैर करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.