एक विशाल तोता जो लगभग 19 मिलियन साल पहले न्यूजीलैंड घूमता था, उसकी ऊंचाई 1 मीटर (3 फीट 3 इंच) थी यानी इंसानों की औसत ऊंचाई से आधे से अधिक और इसका वजन 7 किलो. एक नए अध्यन से पता चला है कि इस तोते के अवशेष न्यूजीलैंड के दक्षिणी ओटागो क्षेत्र के सेंट बाथंस के पास पाए गए. इस रिसर्च ने लोगों को हैरान कर दिया है. तोते के इस आकार और वजन की वजह से अंदाजा लगाया जाता है कि ये तोता पक्षियों की तरह उड़ नहीं सकता था और मांसाहारी है. जीवविज्ञान पत्रिका में मंगलवार को इस पक्षी का एक अध्ययन प्रकाशित किया गया था. जिसमें लिखा था कि यह तोता 7 किलो अधिक वजन यानी सबसे बड़ा तोता काकोपो से दो गुना भारी होता.
इस तोते की उंचाई औसत अमेरिकी महिला की ऊंचाई का लगभग दो-तिहाई है और वर्तमान में न्यूजीलैंड में रहने वाले सबसे बड़े तोते के आकार का दोगुना है. पेलियोन्टोलॉजिस्ट पक्षी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि उन्हें केवल पैर की हड्डियां मिली हैं. बताया गया कि खोज करने वालों ने इस तोते को हेराकल्स इनएक्सपेक्टाटस का नाम दिया है. नाम में उसका हर्कुलस जैसा विशाल होना और असंभावित तरीके से मिलना जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: बिहार : मृत विदेशी पक्षी के शरीर से इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद, जांच में जुटी पुलिस
इस विशाल तोते के जीवाश्म की उम्र 190 लाख साल आंकी गई है. इस तोते का पाषाण जीवाश्म 2008 में ही मिल गया था. इतने बड़े जीवाश्म की वजह से वैज्ञानिकों को ये लगा था कि यह पक्षी चील रहा होगा. उन्हें ये बात समझने में काफी वक्त लगा कि इतने बड़े जीवाश्म वाला पक्षी तोता ही है.