Nashik Shoker: नासिक में ट्रेन के अंदर बीफ ले जाने के शक में बुजुर्ग से मारपीट, सामने आया घटना का शर्मनाक VIDEO
Photo- X/@sardesairajdeep

Nashik Shoker: महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन के अंदर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर एक दर्जन लोग बुजुर्ग को गाली दे रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने पीड़ित से संपर्क किया, जो शुरू में शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचा रहा था. पुलिस ने धुले से दो संदिग्धों की पहचान की है और उनकी तलाश के लिए एक टीम इलाके में भेजी है.

जीआरपी ने शनिवार को बताया कि पीड़ित हाजी अशरफ जलगांव जिले का रहने वाला है. वह मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहा था. इस दौरान इगतपुरी के पास उसके सह-यात्रियों ने बीफ ले जाने के शक में कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: Charkhi Dadri Case: ‘चरखी दादरी केस को मॉब लिंचिंग कहना गलत’, गौरक्षकों द्वारा प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हुई हत्या पर बोले हरियाणा सीएम नायब सैनी (Watch Video)

पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया, "हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान कर ली है. हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है और जांच जारी है." रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे कमिश्नर ने घटना की पुष्टि की है और एफआईआर दर्ज कराई है. रेलवे पुलिस फिलहाल झगड़े में शामिल यात्रियों की तलाश कर रही है.