Elephant Viral Video: इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि हाथी (Elephant) जंगल के सबसे समझदार जानवर होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा ताकतवर भी माने जाते हैं. हाथियों के बल को दर्शाने वाले कई वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में हाथी (Elephant) से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें कीचड़ के बीच फंसे एक ट्रक (Truck) को निकालने के लिए लोगों को विशालकाय हाथी की मदद लेनी पड़ी. गजराज भी अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रक को कीचड़ से बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह दिलचस्प वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- गीली मिट्टी में फंसे ट्रक को हाथी ने लगाया धक्का... वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी ट्रक को धक्का दे रहा है. दरअसल, बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से गीली मिट्टी में फंसे ट्रक को बाहर निकालने के लिए गजराज की मदद ली गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: खाई से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था नन्हा हाथी, बड़े हाथियों ने ऐसे की उसकी मदद
देखें वीडियो-
गीली मिट्टी में फंसे ट्रक को हाथी ने लगाया धक्का pic.twitter.com/tOBxhrSAjn
— @kumarayush21 (@kumarayush084) September 24, 2022
खबरों की मानें तो सिखों का एक समूह अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़ की यात्रा पर था, सफर के दौरान कीचडनुमा कच्ची सड़क पर ट्रक फंस गई. करीब तीन ट्रक दलदल में फंस गए, जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए गजराज की मदद ली गई. हाथी ने अपने शक्तिशाली सूंड और ताकत के दम पर कीचड़ में फंसे तीनों ट्रकों को बाहर निकाला.