Elephants Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हाथियों के कई मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो हमारे खराब मूड को भी पल भर में अच्छा बना देते हैं. हाथियों (Elephants) में भी अगर कोई वीडियो नन्हे हाथी (Baby Elephant) से जुड़ा हो तो फिर क्या कहना? नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की अटखेलियां और उनकी मस्ती लोगों को खूब पसंद आती है. इस बीच सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का एक बच्चा खाई से ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब वो चढ़ नहीं पाता है तो बाकी के बड़े हाथी ऊपर आने में उसकी मदद करते हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ आईएफएस सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- हाथियों का इतना मजबूत बंधन होता है कि झुंड की हर मादा हाथी सभी बछड़ों की मां होती है. बच्चे को बाहर निकालने में मदद करने के लिए मां और मौसी एक साथ इकट्ठा होती हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 30.7k व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. यह भी पढ़ें: Funny Viral Video: मां हथिनी को देखकर टीले से उतरने की कोशिश कर रहा था नन्हा हाथी, लेकिन उसके साथ हो गया कुछ ऐसा…
देखें वीडियो-
Elephants have such a strong bonding that every female elephant in the herd is a mother to all the calves.
Mother & aunts gather together to help the kid gets out. pic.twitter.com/VlIpLM6LJ8
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 21, 2022
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत प्यारा है, दूसरे यूजर ने लिखा है- इसने मेरा दिन बना दिया, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है ये हाथी का बच्चा बहुत प्यारा और तेज़ है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी निचली खाई से ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन वो चढ़ नहीं पाता है, बावजूद इसके वो हिम्मत नहीं हारता है और अपनी कोशिश जारी रखता है. इस बीच अन्य बड़े हाथी अपनी सूंड के जरिए ऊपर आने में नन्हे हाथी की मदद करते हैं.