जहरीले सांप (Venomous Snake) को अपने सामने देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं. सांप (Snake) को सामने देखकर कई लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर आपके सामने दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा (King Cobra) आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आप अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पैर वहां से भाग निकलेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो आपको हैरान और परेशान कर सकता है. इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) कोबरा सांप को अपने सामने देखकर न तो घबराती है और न ही डरकर भागती है, बल्कि वो इस जहरीले सांप की पूंछ को ऐसे पकड़ लेती है, मानों वो सांप नहीं कोई रस्सी है. इसके बाद वो उसे घसीटते हुए घर से दूर ले जाती है और बड़े आराम से उसे फेंक देती है.
बुजुर्ग महिला की हिम्मत और उसके बेखौफ अंदाज को बयां करने वाले इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Service) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है 'दादी, कोबरा के इलाज का यह तरीका ठीक नहीं है'. 26 मई को शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: फन फैलाकर बैठे कोबरा सांप को नहलाने लगा शख्स, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
Grandma that’s not the way to treat a COBRA😳 pic.twitter.com/RkQg8gdBQk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 26, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला ने कोबरा की पूंछ को रस्सी की तरह पकड़ रखा है और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले जा रही है, फिर कुछ दूर जाकर वो कोबरा को जोर से फेंकती हैं और वापस अपने घर की ओर चल पड़ती है. गौरतलब है कि कोबरा सांप के सामने दिलेरी दिखाने का यह कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स फन फैलाकर बैठे कोबरा सांप को नहलाते हुए नजर आ रहा था.