पानी नहाने का लुत्फ उठाते बाघों का मनमोहक Video हुआ Viral, उनके मस्तीभरे अंदाज ने जीता लोगों का दिल

इंटरनेट पर बाघों का एक मनमोहक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बाघ पानी में नहाते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाघों का मस्तीभरा अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने रीट्वीट किया है, जबकि मूल रूप से इस वीडियो को adityadickysingh नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.

पानी में नहाते बाघ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले प्राणियों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. अगर बात की जाए बाघों (Tigers) की तो आपने उनके शिकार करने वाले कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन उन्हें पानी में मस्ती करते हुए शायद ही देखा होगा. इस बीच इंटरनेट पर बाघों का एक मनमोहक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बाघ (Tiger) पानी में नहाते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाघों का मस्तीभरा अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने रीट्वीट किया है, जबकि मूल रूप से इस वीडियो को adityadickysingh नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.

इस वीडियो के साथ आईएफएस सुधा रामेन ने कैप्शन लिखा है- बाघों के नजारे देखने और आनंद लेने के लिए बेहतरीन वीडियो. बड़ी बिल्लियों में केवल बाघ ही पानी में अधिक समय बिताना पसंद करते हैं. जब बाघों को संरक्षित किया जाता है तो जलाशयों सहित पूरे परिदृश्य को संरक्षित किया जाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 15.3K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पर्यटकों से भरी गाड़ी को जब तीन बाघों ने घेर लिया, हलख में अटक गई सबकी जान… देखें हैरान करने वाला Viral Video

देखें वीडियो-

करीब 2 मिनट 7 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बाघ जलाशय के आसपास दिखाई दे रहे हैं. इन बाघों में से एक बाघ पानी के भीतर मजे से डुबकियां लगा रहा है, जबकि वहीं पास में खड़े बाकी के बाघ पानी का आनंद ले रहे हैं. बाघ पानी में खेलते हुए एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सुधा रामेन द्वारा सफारी ऑपरेटर और फोटोग्राफर आदित्य डिकी सिंह के पोस्ट को रीट्वीट किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\