Viral Video: पानी पीते समय अचानक तेंदुए पर मगरमच्छ ने किया जबरदस्त हमला, वायरल वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल
एक तेंदुए का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी पीते समय अचानक तेंदुए पर एक मगरमच्छ हमला कर देता है. हालांकि चालाक तेंदुआ एक जबरदस्त ऊंची छलांग लगाते हुए खुद को मगरमच्छ का शिकार होने से बचा लेता है.
Viral Video: जंगल के शिकारी जानवर (Animals) हमेशा अपने शिकार (Prey) की खोज में रहते हैं और जैसे ही उनके सामने कोई शिकार आता है वो उस पर टूट पड़ते हैं. खासकर, बाघ, शेर और तेंदुए (Leopard) को चालाक और शातिर शिकारी माना जाता है, जो अपने सामने आए शिकार पर जरा सा भी रहम नहीं दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर शिकारी जानवर और शिकार के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक तेंदुए का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी पीते समय अचानक तेंदुए पर एक मगरमच्छ (Alligator) हमला कर देता है. हालांकि चालाक तेंदुआ एक जबरदस्त ऊंची छलांग लगाते हुए खुद को मगरमच्छ का शिकार होने से बचा लेता है.
इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस हैरान करने वाले वीडियो को अब तक 44.7K व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये नजारा वाकई हैरान कर देने वाला था. यह भी पढ़ें: तेंदुए ने बड़ी मेहनत से किया शिकार, फिर लकड़बग्घों ने ऐसे छीना उसके मुंह से निवाला (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुए को जब प्यास लगती है तो वो पानी पीने के लिए एक तालाब के पास पहुंचता है. वो जैसे पानी पीना शुरु करता है, अचानक पानी से मरमच्छ निकलता है और उस पर झपट्टा मारता है, लेकिन तेंदुआ उससे भी दो कदम आगे निकलते हुए एक जबरदस्त ऊंची छलांग लगाकर मगरमच्छ के चंगुल में आने से बच जाता है. अपनी स्फूर्ति दिखाते हुए तेंदुआ मगरमच्छ का शिकार बनने से खुद को बचाने में कामयाब हो जाता है.