अविकसित बच्चा (Photo Credits: Twitter)
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.बच्चे को फिलहाल एसएनसीयू में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर के मुताबिक यह बच्चा पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है. जिले की बड़ावदा निवासी महिला साजेदा ने इस बच्चे को जन्म दिया है. VIDEO: दिव्यांग बच्चे को पढ़ने का ऐसा जुनून, घर से स्कूल का 2 किमी फासला ऐसे करता है तय, अब लगेंगे आर्टिफिशियल पैर
नवजात शिशु के शरीर पर चमड़ी ही विकसित नहीं हुई जिसकी वजह से उसके शरीर की सारी नसें साफ तौर पर देखी जा सकती है. चमड़ी नहीं होने की वजह से उसकी आंखें, होंठ आदि पर भी सूजन नजर आ रही है. पहली नजर में देखने पर ये बच्चा एलियन जैसा दिख रहा है.
डॉक्टर्स का कहना है कि जैनेटिक समस्या की वजह से बच्चा ऐसा दिख रहा है. डॉ. कुरैशी ने बताया कि मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चों को कोलोडियन बेबी कहा जाता है. इस बीमारी में गर्भावस्था के दौरान बच्चे की चमड़ी विकसित नहीं होती है. चमड़ी नहीं होने कारण उसके अंग में सूजन आ जाती है और नसें दिखाई देने लगती हैं.
डॉक्टर कुरैशी ने कहा कि इस तरह के बच्चे को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. बच्चे की उंगलियां और कई अंग भी पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं. अंग के सही तरीके से डेवलप नहीं होने की दशा में फिलहाल यह संशय है कि यह बच्चा मेल है या फीमेल. फिलहाल, बच्चे का उपचार किया जा रहा है. ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चूके हैं. ऐसे अधिकतर बच्चों की जन्म के बाद मौत हो जाती है.
वायरल
Shubham Rai|
Jun 04, 2022 09:56 AM IST
अविकसित बच्चा (Photo Credits: Twitter)
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.बच्चे को फिलहाल एसएनसीयू में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर के मुताबिक यह बच्चा पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है. जिले की बड़ावदा निवासी महिला साजेदा ने इस बच्चे को जन्म दिया है. VIDEO: दिव्यांग बच्चे को पढ़ने का ऐसा जुनून, घर से स्कूल का 2 किमी फासला ऐसे करता है तय, अब लगेंगे आर्टिफिशियल पैर
नवजात शिशु के शरीर पर चमड़ी ही विकसित नहीं हुई जिसकी वजह से उसके शरीर की सारी नसें साफ तौर पर देखी जा सकती है. चमड़ी नहीं होने की वजह से उसकी आंखें, होंठ आदि पर भी सूजन नजर आ रही है. पहली नजर में देखने पर ये बच्चा एलियन जैसा दिख रहा है.
डॉक्टर्स का कहना है कि जैनेटिक समस्या की वजह से बच्चा ऐसा दिख रहा है. डॉ. कुरैशी ने बताया कि मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चों को कोलोडियन बेबी कहा जाता है. इस बीमारी में गर्भावस्था के दौरान बच्चे की चमड़ी विकसित नहीं होती है. चमड़ी नहीं होने कारण उसके अंग में सूजन आ जाती है और नसें दिखाई देने लगती हैं.
डॉक्टर कुरैशी ने कहा कि इस तरह के बच्चे को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. बच्चे की उंगलियां और कई अंग भी पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं. अंग के सही तरीके से डेवलप नहीं होने की दशा में फिलहाल यह संशय है कि यह बच्चा मेल है या फीमेल. फिलहाल, बच्चे का उपचार किया जा रहा है. ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चूके हैं. ऐसे अधिकतर बच्चों की जन्म के बाद मौत हो जाती है.