Einstein या Newton किसने की Gravity की खोज? सोशल मीडिया यूजर्स ने पीयूष गोयल के Maths से नहीं चलती अर्थव्यवस्था वाले बयान पर ली चुटकी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत के दौरान देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है. जो फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बन गया है. गोयल धीमी अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि Maths से अर्थव्यवस्था नहीं चलती है. पीयूष गोयल के इस बयान के बाद ट्विटर पर #PiyushGoyal, #Einstein and #Newton ट्रेंड होने लगा.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत के दौरान देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है. जो फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने धीमी अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि Maths से अर्थव्यवस्था नहीं चलती है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने मदद नहीं की थी. इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ऑटो सेक्टर में मंदी के पीछे एक वजह युवाओं के बदलते माइंडसेट को बताया था. उन्होंने आगे कहा था कि युवा वर्ग नई कार के लिए ईएमआई का भुगतान करने से ज्यादा ओला और उबर जैसी रेडियो टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल करते है.
बता दें कि पीयूष गोयल के इस बयान के बाद ट्विटर पर #PiyushGoyal, #Einstein और #Newton ट्रेंड होने लगा. यूजर्स ने फनी Memes शेयर करते हुए केंद्रीय के बयान पर चुटकी लेनी शुरू कर दी. लोग मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर पूछने लगे कि आखिर Gravity की खोज Einstein या Newton में से किसने की? यह भी पढ़े-Maths से नहीं चलती अर्थव्यवस्था, Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने नहीं की मदद: पीयूष गोयल
मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले -अर्थव्यवस्था को लेकर टेलीविजन पर दिखाए गए आंकड़ों को देखने की जरूरत नहीं. अगर आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती तो वो कभी भी गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज नहीं कर पाते. ट्विटर यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाते हुए लिखा कि Gravity की खोज Einstein ने नहीं की थी. बल्कि न्यूटन ने की थी. साथ ही ट्विटर पर सवाल पूछते हुए यह भी ट्रेंड होने लगा आखिर Gravity की खोज किसने की?
Srivatsa नामक एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि पीयूष गोयल ने एक ब्लॉकबस्टर डायलॉग मारा है-
अन्य ट्वीट में कहा कि-Who Discovered Gravity?
एक यूजर ने कहा कि Einstein Arrived
रोशन राय नामक यूजर ने लिखा कि-Newton's Reaction on Goyal's Statement
सवितुर त्यागी नामक यूजर ने लिखा कि-Millennials Today
एक अन्य यूजर ने लिखा कि-Laughing Out Loud
अमन रंजन नामक यूजर ने लिखा कि-We Were Missing Him
खैर, आइंस्टीन ने गुरुत्वाकर्षण की खोज नहीं की. बल्कि न्यूटन ने की थी. इसके साथ ही वैज्ञानिक आइंस्टाइन असल में थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी या आपेक्षिकता सिद्धांत के लिए पहचाने जाते है.