भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप और मौसम के गर्म मिजाज ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. हालांकि बढ़ते हुए तापमान (Temperature) से बचने के लिए लोग तरह-तरह के कूलिंग हैक्स (Cooling Hacks) का इस्तेमाल भी करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में रहनेवाले एक शख्स ने गर्मी से बचने का एक नायाब तरीका ही ढूंढ निकाला. रूपेश गौरांग दास (Rupesh Gauranga Das) नाम के एक सख्स ने अपनी कार को भीषण गर्मी से बचाने के लिए उसे पूरी तरह से गाय के गोबर से लीप दिया. इसके बाद उसने गाय के गोबर के परत से ढकी इस कार की तस्वीरें फेसबुक (Facebook) पर शेयर कर दी. देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल हो गईं.
गोबर की परत में ढकी हुई कार की इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर करते हुए रूपेश गौरांग दास ने लिखा- 'गोबर का इससे अच्छा इस्तेमाल मैंने आज तक कभी नहीं देखा.' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कार की ये तस्वीरें अहमदाबाद में ली गई हैं. जहां 45 डिग्री सेल्सियस में कार को गर्म होने से बचाने के लिए श्रीमती सेजल शाह ने कार को गोबर से लीप दिया, ताकि कार भीषण गर्मी में भी ठंडी रह सके.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कार की तस्वीरें-
बता दें कि फेसबुक पर शेयर की गईं कार की ये दोनों तस्वीरें सिडान कार की है, जिस पर गोबर की परत चढ़ाई गई है. हालांकि इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने लिखा कि गोबर से आनेवाली गंध से आप कैसे निपटेंगे? जबकि कुछ लोगों ने पूछा कि गोबर की यह परत कार को कितना ठंडा रखती है. यह भी पढ़ें: घोड़े की तरह तेज दौड़ती और कूदती है नॉर्वे की यह महिला, अपने हैरतअंगेज कारनामों से मचाया इंटरनेट पर तहलका, देखें वायरल वीडियो
गौरतलब है कि भारत के ग्रामीण इलाकों में आज भी कच्चे मकानों की दीवारों और फर्श पर गाय का गोबर लगाया जाता है. माना जाता है कि दीवारों और फर्श पर गाय का गोबर लगाने से गर्मियों में ठंडक मिलती है और सर्दियों में गर्मी का एहसास होता है. इसके अलावा इसे एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक और मच्छरों के आतंक से बचने का भी कारगर उपाय माना जाता है.