सोने के बाद शख्स के साथ होता था कुछ अजीब, सच जानने के लिए कमरे में लगाया कैमरा, फिर खुला ये राज...
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अच्छी और आरामदायक नींद (Good Sleep) हर इंसान के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अधूरी नींद या नींद में किसी भी तरह की खलल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य (Mental And Physical Health) को नुकसान पहुंचा सकती है. जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती है उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानिययों का खतरा ज्यादा होता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग अनिद्रा की शिकायत से परेशान है तो कई लोग रात में सोते समय खरार्टे की समस्या पीड़ित नजर आते हैं. हालांकि कभी-कभी सोने के दौरान कुछ दिक्कतें पेश आना आम बात हैं, लेकिन अगर ऐसा रोज-रोज होने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

लुईस नवारो (Luis Navarro) नाम के एक शख्स के साथ रात में सोने के बाद रोजाना कुछ न कुछ अजीब होता था, जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होती थी और वो चैन से सो नहीं पाता था. एक दिन उसने इस समस्या का कारण जानने के लिए अपने कमरे में कैमरा (camera) लगाने का फैसला किया. उसने अपने कमरे में एक कैमरा लगा दिया, ताकि वह जान सके कि सोने के बाद उसके साथ आखिर होता क्या है?

कैमरा लगाने के बाद सुबह उठने के बाद जब उसने कैमरे में कैद नजारे को देखा तो हैरान रह गया. उसने देखा कि उसके सोने के बाद रोजाना उसकी बिल्ली उसके गर्दन पर आकर सो जाती है, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होती है और वो चैन से सो नहीं पाता है. फिर क्या था उसने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. यह भी पढ़ें: Zombie Chicken! लड़की ने मंगाया चिकन, लेकिन प्लेट में रखते ही जो हुआ..ऐसा शायद आपने सपने में भी नहीं देखा होगा.. VIDEO हुआ वायरल

ट्विटर पर पोस्ट शेयर किए जाने के बाद इसे हजारों लोगों ने देखा और उस पर तरह-तरह के कमेंट भी किए. किसी ने लिखा कि तुम्हारी बिल्ली ही तुम्हें मारना चाहती है, तो किसी ने लिखा कि तुम्हारे खर्राटों को रोकने के लिए तुम्हारी बिल्ली ऐसा करती होगी. इन मजेदार कमेंट्स को देखकर उस शख्स को भी हंसी आई होगी, लेकिन उम्मीद है कि उसने अपनी समस्या को जानकर उसका समाधान भी अब तक ढूंढ ही लिया होगा.