पूर्व पोर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) हमेशा ही बोल्ड (Bold) फैसले लेती और बातें करती दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी किया जाता है. आम लोगों की सोच से उलट अपनी नाव चलाने वाली मिया खलीफा ने एक बार फिर ऐसा कुछ कहा है जिसे जानकार एक बार के लिए आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल जब भी पति और पत्नी अलग होते हैं तो लोग इस अलगाव को एक दुख के तौर पर देखते हैं लेकिन मिया के मुताबिक ये दुख नहीं बल्कि सेलिब्रेशन का मौका होता है.
मिया खलीफा ने इसी मामले पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि जब कोई तलाक लेता है तो आई एम् सॉरी की जगह बधाई हो कहना सीखे. हालांकि मिया के ट्वीट के बाद तमाम लोग उन्हें लताड़ लगाते भी दिखाई दिए.
Normalize “congratulations” instead of “I’m sorry” when someone gets divorced. We’re not all under the covers crying into a pint of ice cream ????
— Mia K. (@miakhalifa) July 24, 2021
वैसे आपको बता दे कि मिया खलीफा ने ये ट्वीट अपने पति रॉबर्ड सैंडबर्ग से तलाक के बाद किया है. दरअसल मिया ने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सभी को बताया कि उन्होंने और रॉबर्ड सैंडबर्ग ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है. जिसके लिए मिया लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसके अंत में मिया ने कहा कि उन्होंने अच्छाई के लिए अपना रिश्ता खत्म किया है.
View this post on Instagram
हालांकि मिया का तलाक को लेकर सेलिब्रेशन करने का अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. उनके मुताबिक तलाक एक फेलियर की निशानी है ना की किसी जश्न की.