जंगल में छोड़े जाने के बाद अपने केयर टेकर से मिलने आया हाथी, दोनों के प्यार को देख गदगद हुए लोग (Watch Viral Video)

हाथियों और इंसानों के बीच अटूट रिश्ते का उदाहरण पेश करने वाले वीडियो भी अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अपने केयर टेकर से मिलने के लिए जंगल से चला आता है. दोनों के बीच प्यार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गदगद हो गए हैं.

केयरटेकर से मिलने आया हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों (Elephants) के कई मनमोहक वीडियो (Viral Video) अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कई लोग हाथियों से इतना प्यार करते हैं कि उनके हर वीडियो को देखना पसंद करते हैं. हाथियों और इंसानों के बीच अटूट रिश्ते का उदाहरण पेश करने वाले वीडियो भी अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अपने केयर टेकर (Care Taker) से मिलने के लिए जंगल से चला आता है. दोनों के बीच प्यार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गदगद हो गए हैं. इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने कैप्शन लिखा है- सिंपली मैजिकल… हेड कीपर बेंजामिन एक अनाथ हाथी को पकड़ता है, जिसे उसने पालने में मदद की, जिसे सफलतापूर्वक जंगल में वापस लाया गया, लेकिन हैलो कहने के लिए वापस आया. इस वीडियो को अब तक 16K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसके 524 रीट्वीट और 3,206 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पानी से भरी बाल्टी को धक्का मारकर अटखेलियां करने लगा नन्हा हाथी, उसकी नटखट शैतानियां जीत लेंगी आपका दिल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो- 

वीडियो में देखा जा सकता है एक हाथी हेड कीपर बेंजामिन से मिलने के लिए जंगल से वापस लौट आता है. बताया जाता है कि उसे जंगल में छोड़ दिया गया था, लेकिन वो अपने केयर टेकर से मिलने के लिए वापस आ गया. वह अपनी सूंड से केयर टेकर से हाथ मिलाता है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर्स ने लिखा है- हाथियों को अपना जीवन समर्पित करने के लिए बेंजामिन और सभी रखवालों के लिए बहुत आभारी हूं.

Share Now

\