पानी से भरी बाल्टी को धक्का मारकर अटखेलियां करने लगा नन्हा हाथी, उसकी नटखट शैतानियां जीत लेंगी आपका दिल (Watch Viral Video)
मस्ती करता हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों (Elephants) की मदमस्त चाल, उनकी समझदारी और उनकी मजेदार हरकतें अक्सर लोगों को हंसाती और गुदगुदाती हैं. हाथियों के ऐसे कई मजेदार वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Elephants Viral Video) पर देखने को मिल जाते हैं. उनमें भी नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की अटखेलियां लोगों को खूब पसंद आती है. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी पानी के साथ खेलते और अटखेलियां करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में नन्हे गजराज पानी से भरी बाल्टी को अपनी सूंड से धकेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसकी शैतानियां लोगों के दिलों को जीत रही है और यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस समय एक पसंदीदा खेल पानी की बाल्टी पर दस्तक दे रहा है, जैसा कि लैरो प्रदर्शित कर रहा है. कहने के लिए पर्याप्त है कि ये बच्चे सबसे मितव्यायी प्राणी नहीं हैं. वीडियो को अब तक 6.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 198 लोगों ने रीट्वीट और 1,341 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: इंटरनेट पर छाया चाव से तरबूज खा रहे नन्हे हाथी का मज़ेदार वीडियो, गजराज की मनमोहक अदा पर फिदा हुए लोग

देखें वीडियो-

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- इस पर धक्का देने से मड बाथ होता है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये मेरी लड़की है. वीडियो में एक छोटा हाथी अपना पसंदीदा खेल खेल रहा है. वो अपनी सूंड की मदद से पानी से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी को जोर से धक्का देता है. वो बार-बार अपनी सूंड का इस्तेमाल करते हुए उसे हटाने की कोशिश करता है. उसकी नटखट शरारतों को देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा.