Viral Video: सोशल मीडिया पर यूपी के एक पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र की है, जहां सिपाही ने पत्रकार पर उस समय हमला कर दिया, जब उसने सिपाही से नेमप्लेट के बारे में पूछ लिया. वायरल वीडियो में पत्रकार एक पुलिसकर्मी से नेमप्लेट न लगाने का कारण पूछता है. वह कहता है कि क्या पुलिस को नेमप्लेट लगाने का अधिकार नहीं है. जवाब में सिपाही कहता है कि उसे नेमप्लेट लगाने का अधिकार है. तब पत्रकार कहता है कि आपने नेमप्लेट क्यों नहीं लगाई है? ऐसे में हम आप पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? इसके बाद दूसरा पुलिसकर्मी पत्रकार को अपनी नेमप्लेट दिखाने लगता है. लेकिन, पत्रकार फिर से वही सवाल पूछता है कि पहला पुलिसकर्मी अपना नेमप्लेट क्यों नहीं लगाए हुए है?
यह सुनकर पुलिसकर्मी अपना आपा खो देता है. इसके बाद वह पत्रकार को थप्पड़ मारता है और उसके साथ गाली-गलौज करने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
नेमप्लेट ना लगाने का कारण पूछने पर पुलिसकर्मी ने पत्रकार को जड़ा थप्पड़
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा प्रकरण की जाँच पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है। जांचोपरांत जाँच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) September 4, 2024
एक 'X' यूजर ने लिखा कि पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए हमला करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. एक अन्य 'X' यूजर ने कहा कि क्या पुलिस को हाथ उठाने का अधिकार है? अगर एक पत्रकार के प्रति इन जाहिल लोगों का यह रवैया है तो आम जनता का क्या होगा? यह सोचने वाली बात है. इन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. ये कोई विष्णु अवतार नहीं हैं, जो किसी पर हाथ उठा देंगे. वहीं तीसरे 'X' यूजर ने लिखा कि बाबा की सरकार में पत्रकारों को कुचला जा रहा है.
हालांकि जौनपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने 'X' पर लिखा, 'मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय ने मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'













QuickLY