Dehradun Car Accident: देहरादून सड़क हादसे का नया VIDEO आया सामने, दुर्घटना में 6 स्टूडेंट की हो चुकी है मौत

उत्तराखंड के देहरादून में दो दिन पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो हादसे के कुछ पल पहले का है.

Photo- X/@Anjali_sharma50

Dehradun Car Accident New Video: उत्तराखंड के देहरादून में दो दिन पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो हादसे के कुछ पल पहले का है. इसमें दिखाया गया है कि पार्टी के बाद ये सभी युवक-युवतियां एक कार में सवार होकर घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी जिंदगी छिन गई. 12 नवंबर की रात को यह हादसा ONGC चौक के पास हुआ, जब इनोवा कार तेज रफ्तार में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में मारे गए सभी लोग छात्र थे और उनकी उम्र 25 साल से कम थी. जबकि सातवां यात्री सिद्धेश अग्रवाल, जो 25 साल का है, गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढें: Dehradun Accident: उत्तराखंड के देहरादून में भीषण सड़क हादसा, कार की कंटेनर से टक्कर में 6 लोगों की मौत, देखें VIDEO

देहरादून सड़क हादसे का नया VIDEO आया सामने

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में चल रही इनोवा कार ट्रक के पिछले बाएं हिस्से से टकरा गई. कैंट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि मृतकों के परिवारों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. उन्होंने कहा, "हम पीड़ित परिवारों से शिकायत का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके." फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\