Dehradun Accident: उत्तराखंड के देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बीती रात कार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक यात्री की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. मरने वालों में 3 लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. पुलिस के अनुसार ये हादसा देर रात 2 बजे के आसपास हुआ.
घटना को लेकर देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने (Dehradun SP City Pramod Kumar) मीडिया से बातचीत में बताया कि यह हादसा रात 2 बजे ओएनजीसी इंटरसेक्शन के पास हुआ. इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए हैं. यह भी पढ़े: UP Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, सड़क पर खड़े ट्रेलर से स्कॉर्पियो की टक्कर, पिता समेत दो बेटों की मौत
देहरादून में भीषण सड़क हादसा
#WATCH | Uttarakhand: 6 people died in a car accident in Dehradun late last night. The condition of one passenger remains critical and he is undergoing treatment in the hospital.
Dehradun SP City Pramod Kumar tells ANI that this accident happened near ONGC intersection at 2 am… pic.twitter.com/Pkwjkln5yg
— ANI (@ANI) November 12, 2024
हादसे के बाद मृतकों की पहचान गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह (19), कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल(20), नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल (23) ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन (24), कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल (24) के तौर पर हुई है.