Caught on Cam: कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढही बहुमंजिला इमारत, कुछ ही सेकंड में नदी में समाई; हिमाचल प्रदेश में जारी है बारिश का कहर
Photo- PTI

Himachal Building Collapses: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह पार्वती नदी की उफनती धाराओं में गिरकर बह गई. इसका वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत नदी में गिर गई और कुछ ही सेकंड में नदी में समा गई. बता दें, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं.

कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है. बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए. श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा है. वहां 8-9 घर बह गए. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है.

ये भी पढें: Himachal Cloudburst Update: दो लोगों के शव मिले, 36 अभी भी लापता; हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही- VIDEO

कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढही बहुमंजिला इमारत

हिमाचल में कई जगहों पर हुई है बादल फटने की घटना

उन्होंने आगे कहा कि CISF और होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है. SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है. लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है. 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं. अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राज्य में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है.