Himachal Building Collapses: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह पार्वती नदी की उफनती धाराओं में गिरकर बह गई. इसका वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत नदी में गिर गई और कुछ ही सेकंड में नदी में समा गई. बता दें, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण राज्य की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं.
कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है. बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए. श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा है. वहां 8-9 घर बह गए. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है.
कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढही बहुमंजिला इमारत
VIDEO | Himachal Pradesh: A building collapsed and was washed away in raging Parvati River in #Kullu, earlier today. More details are awaited.#HimachalNews #Himachalrains
(Source: Third Party) pic.twitter.com/rC7IR88ihk
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2024
हिमाचल में कई जगहों पर हुई है बादल फटने की घटना
#WATCH कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, "रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां… pic.twitter.com/vwjWrTQHYH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
उन्होंने आगे कहा कि CISF और होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है. SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है. लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है. 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं. अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राज्य में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है.