Himachal Cloudburst Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. गुरुवार सुबह रामपुर के झाकड़ी में बादल फटने से समेज खड्ड में बाढ़ आ गई. इस भयंकर तबाही के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 2 शव बरामद किए हैं, जबकि 36 लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, झाकड़ी के समेज खड्ड स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास गुरुवार तड़के बादल फटा. इसकी जानकारी मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड्स और मेडिकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई.
रामपुर के उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने बताया कि बादल फटने के कारण कई जगहों पर सड़कें बंद पड़ गई हैं. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल तक राहत-बचाव के सामान को पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढें: VIDEO: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही, 19 लोग लापता, नदी में बह गए घर, देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही
#WATCH | Himachal Pradesh | The SDRF team at the spot in Shimla for the search and rescue operation where 36 people are missing and 2 bodies have been recovered so far after a cloudburst in the Samej Khad of Rampur area in Shimla district.
(Visual source - DPRO Shimla) pic.twitter.com/hVfkTFdYeR
— ANI (@ANI) August 1, 2024
अधिकारी निशांत तोमर ने आगे कहा कि प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी और स्पेशल होमगार्ड्स की टुकड़ियों की भी मदद ली जा रही है. मौंके पर एंबुलेंस व अन्य सुविधाओं के भी इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है. इससे पहले मंडी जिले स्थित राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटा था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि 11 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ...