![VIDEO: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही, 19 लोग लापता, नदी में बह गए घर, देखें वीडियो VIDEO: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही, 19 लोग लापता, नदी में बह गए घर, देखें वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/08/Nasa-16-13-13-380x214.jpg)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तोश में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है. इस प्राकृतिक आपदा के चलते तोश नाले में बाढ़ आ गई, जिसने एक पुल, एक मकान जिसमें तीन दुकानें को अपनी चपेट में ले लिया. इसके अलावा, एक निजी होटल का निचला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
शिमला के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अनुपम कश्यप ने बताया कि शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
Himachal Pradesh | 19 people are missing after a cloudburst in the Samej Khad area of Rampur area in Shimla district. SDRF team has left for the spot: Shimla Deputy Commissioner (DC) Anupam Kashyap
— ANI (@ANI) August 1, 2024
भारी बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पॉवर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया है. भुंतर के आसपास लोगों के लिए अलर्ट किया जारी किया गया है.
#कुल्लु: बीते रात हुई भारी बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पॉवर प्रोजेक्ट 1 का डैम फटा।
▫️डैम फटने से पार्वती नदी में आई भारी बाढ़ , भुंतर के आसपास लोगों के लिए अलर्ट किया जारी।#himachalnews #kulluflood #Landslide #cloudburst #Flashflood #malana pic.twitter.com/CPnoNDyHIP
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) August 1, 2024
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक इमारत उफनती हुई परवती नदी में बह गई. यह घटना आज सुबह की है और इसके कारण तोश गांव का संचार संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.
VIDEO | Himachal Pradesh: A building collapsed and was washed away in raging Parvati River in #Kullu, earlier today. More details are awaited.#HimachalPradeshRains #HimachalWeather
(Source: Third Party) pic.twitter.com/KwphMv7Aj8
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2024
बादल फटने की यह घटना बीती रात लगभग 2 बजे की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. इस कारण वहां रहने वाले और घूमने आए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
#कुल्लू : जिले में श्रीखण्ड की पहाड़ियों में बादल फटने से कुर्पण, समेज़ और गानवी खड्ड में आई भयंकर बाढ़।
▫️समेेज में एक जल विद्युत परियोजना में कार्यरत भवन में सो रहे लोग भवन समेत बहने की सूचना, खोज जारी। #himachalnews #kullunews #kullu #shrikhand #CloudBurst #landslide pic.twitter.com/MHGQBHnJHN
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) August 1, 2024
प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्र में मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन पुल के बह जाने के कारण बचाव कार्यों में भी बाधा आ रही है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.
हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटनाएं मानसून के दौरान अक्सर होती हैं, जिससे यहां की जीवनशैली और पर्यटन पर गहरा असर पड़ता है. इस बार तोश गांव में हुए इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पहाड़ी इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं के खतरे हमेशा बने रहते हैं.