Viral Video: पैंट में 104 जिंदा सांपों को छिपाकर ले जाने की कोशिश में शख्स गिरफ्तार, चीन से सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
Photo- X

Viral Video: चीन में एक व्यक्ति ने शेनझेन की यात्रा के दौरान अपने पैंट में 104 सांपों की तस्करी करने की कोशिश की. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कस्टम विभाग के दो अधिकारी प्लास्टिक की थैलों में झांक रहे हैं, जिनमें लाल, गुलाबी और सफेद सांप भरे हुए हैं. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक अज्ञात यात्री को कस्टम अधिकारियों ने उस समय रोक लिया. जब वह हांगकांग से निकलकर सीमावर्ती शहर शेनझेन में जाने की कोशिश कर रहा था.

"जांच करने पर सीमा शुल्क अधिकारियों को पता चला कि यात्री ने जो पैंट पहन रखी थी, उसकी जेबों में टेप से सील किए गए 6 कैनवास के बैग भरे हुए थे. जब इन बैगों को खोला गया तो इनमें कई प्रकार के रंग-बिरंगी सांप रखे हुए थे.''

ये भी पढ़ें: Arms Smuggling Gang: अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 8 को दबोचा

पैंट में 104 जिंदा सांपों की तस्करी करता हुआ शख्स  गिरफ्तार

बयान में आगे कहा गया है कि अधिकारियों ने 104 शल्कयुक्त सांपो को जब्त किया है. इनमें दूध वाले सांप और मकई वाले सांप शामिल थे, जिनमें से कई गैर-देशी प्रजातियां थीं. वे ज्यादातर छोटे थे, इसलिए इन्हें कोई भी अपनी पतलून में ले जा सकता है. 2023 में उसी क्रॉसिंग पॉइंट पर, एक महिला को अपनी ब्रा के अंदर 5 सांपो की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. बता दें, चीन दुनिया के सबसे बड़े पशु तस्करी केंद्रों में से एक है और अधिकारी हाल के वर्षों में इस संदिग्ध व्यापार पर नकेल कस रहे हैं.