Online Food ऑर्डर करने के बाद उसे कैंसल कराना एक युवक को पड़ा महंगा, लग गया 50 हजार रुपए का चूना

एक शख्स ने खाने के लिए ऑनलाइन बिरयानी तो ऑर्डर कर ली, लेकिन जब उसने इस ऑर्डर को कैंसल कराने की कोशिश की तो देखते ही देखते उसके अकाउंट से मोटी रकम कट गई और उसे 50 हजार रुपए का चूना लग गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Wikimedia Commons)

Online Food Order: अगर आप भी अक्सर खाने के लिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. ऑनलाइन खाना (Online Food) मंगाने की आदत आपको ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का शिकार बना सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन खाना मंगाने से आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार कैसे हो सकते हैं? लेकिन यह सच है एक शख्स ने खाने के लिए ऑनलाइन बिरयानी (Biryani) तो ऑर्डर कर ली, लेकिन जब उसने इस ऑर्डर को कैंसल कराने की कोशिश की तो देखते ही देखते उसके अकाउंट से मोटी रकम कट गई और उसे 50 हजार रुपए का चूना लग गया.

यह मामला बिहार (Bihar) के रहने वाले निशांत राज (Nishant Raj) नाम के एक शख्स से जुड़ा हुआ है जो घूमने के लिए बंगाल गया था और वहां अपने परिचित के घर ठहरा था. जानकारी के मुताबिक, एक दिन उसे भूख लगी तो उसने घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही जोमेटो (Zomato) पर अपने लिए एक बिरयानी का ऑर्डर प्लेस कर दिया. वो जैसे ही घर पहुंचा तो उसे पता चला कि घर पर उसके लिए खाना बना हुआ है, इसलिए उसके परिचित ने उसे ऑर्डर कैंसल करने के लिए कहा.

बताया जा रहा है कि निशांत ने ऑर्डर कैंसल करने के लिए गूगल पर जोमेटो का कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और फिर उस नंबर पर कॉल किया. इसके बाद उसे फोन पर बताया गया कि ऑर्डर कैंसल करने के बाद पैसा उसके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. इसके लिए उसे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. यह भी पढ़ें: Swiggy ने बेंगलुरु से मिले खाने का ऑर्डर राजस्थान से पिक किया! कहा- हम अपने ग्राहकों के लिए चांद तक भी जाकर आ जाएंगे

निशांत ने बताए गए उस ऐप को डाउनलोड किया, जिसके कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से पैसे कटने शुरु हो गए. उसके बैंक अकाउंट से तीन बार में 49,997 रुपए कटने के मैसेजेस आए. इन मैसेजेस को देखने के बाद वो समझ गया कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए वह फौरन ही पुलिस के पास पहुंचा.

बहरहाल, अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते रहते हैं तो सावधानी जरूर बरतें, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है.

Share Now

\