Swiggy ने बेंगलुरु से मिले खाने का ऑर्डर राजस्थान से पिक किया! कहा- हम अपने ग्राहकों के लिए चांद तक भी जाकर आ जाएंगे
(Photo Credits: Twitter)

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने और डिलीवरी की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, बेंगलुरु (Bengaluru) के एक यूजर ने स्विगी से खाना आर्डर किया. खाने का स्टेटस देखकर वह हैरान रहा गया क्योंकि खाना राजस्थान (Rajasthan) का एक रेस्टोरेंट डिलीवर कर रहा था. ट्विटर (Twitter) पर भार्गव राजन नाम के एक शख्‍स ने स्विगी के स्टेटस वाली गूगल मैप की एक फोटो शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि बेंगलुरु में रहने वाले किसी शख्‍स ने पास के किसी रेस्‍टोरेंट से खाना ऑर्डर किया, लेकिन स्विगी ने गलती से ऑर्डर के लिए राजस्‍थान के किसी रेस्‍टोरेंट को चुन लिया.

खास बात यह है कि यह खाने का ऑर्डर सिर्फ 138 रुपये का था. जबकि इतनी लंबी दूरी के लिए भी डिलिवरी टाइम 12 मिनट ही दिखा रहा था. भार्गव राजन ने अपने ट्वीट में स्विगी को भी टैग किया था. स्विगी ने ट्वीट के जवाब में लिखा, हम अपने ग्राहकों के लिए चांद तक भी जाकर आ जाएंगे.’ स्‍व‍िगी ने इस मामले को सामने लाने के लिए भार्गव का शुक्रिया किया. साथ ही यह भी आश्‍वासन दिया कि ऐसा क्‍यों हुआ उसकी जांच की जाएगी. यह भी पढ़ें- शॉपिंग मॉल में 10 रुपये में मिल रही थी साड़ी, खरीदने के लिए जुटी भारी भीड़, मची भगदड़

इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने लिखा कि मैं जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला था, लेकिन मेरी फ्लाइट मिस हो गई. क्या आप वापस होने के दौरान मुझे रिसीव कर लोगे.