अमेरिका: वजन कम करने के लिए 46 दिनों तक लगातार बीयर पीता रहा यह शख्स, इसके बाद जो हुआ वो वाकई हैरान करने वाला था
अमेरिका के ओहियो सिटी में रहने वाले डेल हॉल नाम के एक शख्स अपने मोटापे से इस कदर परेशान हो गए थे कि इसे कंट्रोल करने के लिए उन्होंने करीब 46 दिनों तक बीयर डायट प्लान को फॉलो किया
एल्कोहल (Alcohol) को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है, बावजूद इसके अधिकांश लोग शराब पीते हैं. हालांकि शराब का सेवन अगर संतुलित मात्रा में किया जाए तो इससे सेहत पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन इसकी अधिकता सेहत के लिए घातक हो सकती है. खासकर बीयर (Beer) को लेकर कहा जाता है कि इसे पीने से पेट बाहर आता है और मोटापा (Obesity) बढ़ता है. इतना ही नहीं ज्यादा बीयर पीने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. जरा सोचिए क्या कोई मोटा व्यक्ति अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए सिर्फ बीयर पर निर्भर रह सकता है. आपका जवाब शायद ना होगा, लेकिन एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल, अमेरिका (America) के ओहियो सिटी में रहने वाले डेल हॉल नाम के एक शख्स अपने मोटापे से इस कदर परेशान हो गए थे कि इसे कंट्रोल करने के लिए उन्होंने करीब 46 दिनों तक बीयर डायट (Beer Diet) प्लान को फॉलो किया. उन्होंने लगातार 46 दिनों तक सिर्फ बीयर पी, लेकिन इसके बाद जो नतीजे सामने आए वो वाकई हैरान करने वाले थे. जी हां, लगातार बीयर पीने के बावजूद इस शख्स का वजन नहीं बढ़ा, बल्कि 46 दिनों में डेल का वजन 20 किलो कम हो गया.
बताया जाता है कि बीयर डायट पर जाने से पहले डेल हॉल का वजन 132 किलो था, लेकिन 46 दिनों तक बीयर डायट लेने के बाद उनका वजन 112 किलो हो गया. डेल की मानें तो उन्होंने इस दौरान एक भी दिन चीटिंग नहीं की. उन्होंने 46 दिनों तक कोई सॉलिड खाना नहीं खाया, फिर भी वो डायट के दौरान बिल्कुल फिट थे और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. यह भी पढ़ें: स्पेन: बेडरूम की दीवार के अंदर मिली 80 हजार मधुमक्खियों की फौज, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि डेल खुद एक शराब बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं और उन्होंने बताया कि बौद्ध भिक्षु भी उपवास के दौरान पानी के विकल्प के तौर पर पोषक तत्वों से भरे बीयर का सेवन करते हैं. डेल का कहना है कि महीने भर से ज्यादा समय तक बीयर डायट पर रहने के बाद वो पहले से भी ज्यादा स्वस्थ और जवान महसूस करते हैं.