Viral Video: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर तेजी से अपना प्रकोप दिखा रहा है. कोरोना के कोहराम का आलम तो यह है कि रोजाना देश में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी (Corona Pandemic) से बेकाबू होते हालात पर नियंत्रण पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distance) का पालन करने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील लगातार की जा रही है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कोरोना वायरस बनकर अपने हाथ में तलवार लेकर सड़क पर चलता नजर आया. कोरोना वायरस बने शख्स को देखकर वहां मौजूद लोगों का ऐसा हाल हुआ कि वो डरकर वहां से भाग गए.
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कोरोना आया रे… 2 गज की दूरी है जरूरी. बच्चों की खोज. 26 अप्रैल को शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 629 व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 21 लोगों ने रीट्वीट और 56 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Uttarakhand के हल्द्वानी में PPE Kit पहने एंबुलेंस ड्राइवर ने बारात में जमकर किया डांस, वायरल हो रहा VIDEO
देखें वीडियो-
#Corona aaya re.....
2 Gaj doori, hai zaroori.....
These kids discovered a #deadly_mutation #IndianVersion@hvgoenka @Cryptic_Miind @TheDeshBhakt @kunalkamra88 @GurpreetGhuggi @ReallySwara @OmarAbdullah @ipskabra @NewsNationTV @SudarshanNewsTV pic.twitter.com/5AccTjckdZ
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 26, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कोरोना वायरस की वेशभूषा में नजर आ रहा है. शख्स कोरोना वायरस की तरह तैयार होकर अपने हाथों में तलवार लेकर सड़क पर उतरता है. वह डरावने अंदाज में तलवार लेकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. वो खुद को कोरोना वायरस बता कर जोर-जोर से हंसता है, जिसे देख बच्चे घबरा जाते हैं और वहां से भागने लगते हैं.