Elephants Viral Video: बच्चे को जन्म देना हर मां के लिए अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण लम्हा होता है. भले ही बच्चे को जन्म देने वाली कोई महिला हो या फिर कोई मादा जानवर… सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हथिनी और उसके नवजात बच्चे (Baby Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मादा हथिनी एक बच्चे को जन्म देकर झुंड के बाकी हाथियों और उसके मुखिया को चौंका देती है, क्योंकि उन्हें परिवार में नए बच्चे के आने का पता ही नहीं था. हालांकि जब हथिनी बच्चे को जन्म दे रही थी, तब हाथियों का पूरा झुंड उसकी मदद के लिए आगे आता है. केन्या के वन्यजीव अभ्यारण्य से हाथियों के झुंड के साथ नन्हे हाथी का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्र्स्ट ने इस खबर को शेयर किया, यह एक ऐसा संगठन है जो अनाथ हाथियों के बच्चों के बचाव, पुनर्वास और रिहाई का काम देखता है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हमारी आंखों के सामने पैदा हुआ हाथी का बच्चा, कल सुबह पूर्व अनाथ मेलिया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. अविश्वसनीय नजारा. यह भी पढ़ें: Funny Viral Video: मां हथिनी को देखकर टीले से उतरने की कोशिश कर रहा था नन्हा हाथी, लेकिन उसके साथ हो गया कुछ ऐसा…
देखें वीडियो-
Baby elephant born before our eyes. This was the moment yesterday morning, when ex orphan Melia gave birth to her first calf! Incredible scenes. Read the full story at https://t.co/OFnA4XlihR #elephantbirth pic.twitter.com/PBmjkl4oyf
— Sheldrick Wildlife Trust (@SheldrickTrust) October 30, 2022
शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ ने इस नवजात हाथी का नाम मिलो रखा है. वीडियो को अब तक 52.5k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नवजात हाथी जमीन पर लेटा हुआ है, जबकि हाथियों का झुंड उस बच्चे को घेरे हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि नन्हे हाथी को जन्म देने वाली मेलिया भी अपने सामने नवजात बच्चे को देखकर घबरा गई. ऐसे में अन्य अनुभवी हाथी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पहले बच्चे को जन्म देने वाली मां की स्थिति से निपटने में मदद की.