Viral Video: छोटे बच्चे चाहे किसी इंसान के हो या फिर किसी पशु या पक्षी के, वो अक्सर अपनी मां (Mother) के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते हैं. मां भी आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी मार्गदर्शक बनकर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने नन्हे जानवरों (Little Animals) के कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें वो अपनी मां की निगरानी में शिकार करना, चलना या फिर अन्य गुण सिखते हुए नजर आए होंगे. इसी कड़ी में मां बत्तख (Mother Duck) और उसके बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई नन्हे बत्तख (Ducklings) अपनी मां के पीछे तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनमें से एक बच्चा तैरने के बजाय अपनी मां की पीठ पर सवार होकर आराम से सवारी का लुत्फ उठाता दिख रहा है.
इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकांउट से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने मां के ऊपर बैठे बत्तख की ओर इशारा करते हुए कैप्शन लिखा है- भारत में इसे टीटी कहा जाएगा, टिकट रहित यात्री. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 683.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- सफलता का रहस्य एक बत्तख की तरह होना, चिकने और ऊपर से शांत होना है, लेकिन नीचे उग्र रूप से पैडलिंग करना है. यह भी पढ़ें: गजब! क्या आपने कभी देखा है इतना खूबसूरत और रंगीन बत्तख, सुंदरता देख आप भी कहेंगे- ये प्रकृति का चमत्कार
देखें वीडियो-
In India, that would be called a TT. Ticketless traveler. pic.twitter.com/bNCQ42zO7W
— anand mahindra (@anandmahindra) September 8, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हे बत्तखों का एक समूह अपनी मां के पीछे तैरते हुए आगे की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन इस वीडियो में सबसे ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि जहां सभी नन्हे बत्तख मां के पीछे तैर रहे हैं, तो वहीं एक नन्हा बत्तख तैरने के बजाय अपनी मां की पीठ पर सवार नजर आ रहा है. यह बत्तख अपनी मां की पीठ पर सवार होकर सैर-सपाटे का लुत्फ उठाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया यूजर्स इसे बार-बार देख रहे हैं.