Viral Video : कभी -कभी हमारी एक अच्छाई किसी दुसरे के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे है. कई लोग किसी गरीब की मदद करके भी उनकी दुआएं लेते है तो कई लोग बिना कुछ किये भी , उनके चेहरे पर मुस्कान ला देते है.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दिव्यांग युवक एक पोर्श कार के सामने मोबाइल से सेल्फी निकाल रहा होता है. इसी दौरान वहांपर कार का मालिक आ जाता है. इसको देखकर दिव्यांग वहां से भागने लगता है, लेकिन कार मालिक उसको पास बुलाता है और उसका मोबाइल मांगता है और उसका मोबाइल देखने के बाद अपनी कार के पास उसे खड़ा करके उसकी फोटो खींचता है, इतना ही नहीं , उस दिव्यांग युवक को कार मालिक कार में बिठाकर घुमाता भी है. इससे दिव्यांग काफी खुश हो जाता है और वो रोने लगता है. ये भी पढ़े :खतरनाक स्टंट! चलते ट्रक से लटके 2 लड़कों ने की तेज रफ्तार स्केटिंग, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो :
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर seenu.malik.365 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है. 3 दिनों में इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.