9 माह के बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान- सभी ने कहा मिरेकल बेबी
9 साल का थियो फ्राई ( फोटो क्रेडिट - Facebook )

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. अगर आपको यह कहावत लगता हो तो इस खबर को पढ़ने के बाद आपको यकीन हो जाएगा. एक ऐसा ही बेहद हैरान और चमत्कारी मामला इंग्लैड (UK)से सामने आया है. जहां पर एक 9 महीने के एक बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्टअटैक (Heart attacks)आया. यह अपने आप में पहला ऐसा मामला है जब किसी मासूम बच्चे को महज सिर्फ 24 घंटे के भीतर इनती बार हार्टअटैक आया हो. अब डॉक्टर भी इसे एक ‘मिरेकल बेबी’कहकर पुकार रहे हैं.

थियो फ्राई नामक यह बच्चा मई साल 2017 में पैदा हुआ था. जिसके 8 दिन बाद ही थियो फ्राई को ब्लड पॉइजनिंग (Blood poisoning) का शिकार हो गया था. जिसके कारण थियो के दिल में दो छेद हो गए थे. इस कारण थियो को फिर पहली बार हॉस्पिटल में भर्ती किया. इस दौरान उसके बचने की उम्मीद बेहद कम थी. ऐसे में डॉक्टरों ने थियो के मां-बाप न इलाज के दौरान सर्जरी की इजाजत दे दी.

थियो की मां फॉव सायर्स और पिता स्टीवन फ्राई ने ओपन हार्ट सर्जरी की मंजूरी के बाद उसे दो बार दिल का दौरा पड़ा. लेकिन इस दौरान भी उसकी सेहत में ठीक रही और फिर डॉक्टरों ने इलाज के कुछ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी. लेकिन 21 दिसंबर को ही थियो के दिल की धड़कनें फिर बढ़ गईं. जिसके बाद मां फॉव सायर्स और पिता स्टीवन फ्राई उसे फिर से अस्पताल के पहुंची और उसकी तबियत और भी नासाज होने लगी.

यह भी पढ़ें:- 500 किलो के घोड़े को सांप ने कांटा, जान बचाने लिए कंधे पर उठाकर मालिक ने तय की 5 किलोमीटर की दूरी: देखें VIDEO

जब थियो का इलाज किया जा रहा था. उस दिन 31 जनवरी को उसे 25 हार्टअटैक आए. ऐसे में डॉक्टरों फिर से गहरी जांच की और टीम के चीफ डॉ. रमन धन्नापुनेनी ने वजह का पता लगा लिया. दरअसल थियो के दिल का बायां हिस्सा टिश्यू से ढंका हुआ था. जिसके बाद उसे ठीक किया गया और फिर वो ठीक हो गया. ऐसे में इनती बार हार्टअटैक के कारण बचने पर अब डॉक्टर भी थियो मिरिकेल बेबी के नाम से पुकार रहे हैं.