मौत एक अटल सत्य है. सभी को पता है कि जीवन का अंत मृत्यु से ही होगा. कभी आपने सोचा है कि मौत अचानक कैसे इंसान को अपना शिकार बना लेती है. मौत आनी तो सभी को है मगर तारीख और दिन किसी को नहीं पता होती है. क्या आप जानते हैं कि हर किसी को मौत से पहले कुछ संकेत जरूर मिलते हैं. जिसे अधिकतर लोग समझ ही नहीं पाते. तो आइए जानते हैं उन 4 संकेतों के बारे में जो मिलते हैं मौत से पहले.
1 - मृत्यु करीब आने पर कुछ लोग ऐसी बातें करना शुरू कर देते हैं जिनका कोई अर्थ नहीं होता है. इसके अलावा बेवजह मुस्कराना और बुदबुदाना शामिल है. कई बार उसे लगता है कि जैसे वो किसी दूसरी दुनिया में आ गया हो.
2- मृत्यु के करीब पहुंचने वाला इंसान खुद को बहुत हल्का महसूस करने लगता है. उसे लगता है कि उसका वजन बहुत कम हो गया है. इस दौरान उसे कुछ खाने का मन नहीं करता है उसकी भूख-प्यास सब मर जाती है.
3 - मृत्यु के निकट पहुंच रहे इंसान की सभी शारीरिक गतिविधि बंद होने लगती हैं. वह न तो उठ-बैठ पाता है और न ही कुछ बोल पाता है. ऐसे शख्स के आंखों में अंधेरा छाने लगता है.
4 - कई बार इंसान को ऐसे सपने आते हैं जिसमें उन्हें अपने मृत पूर्वज दिखने लगते हैं. इसके अलावा अगर सपने में काला रंग, अंधेरा देखना भी मौत के करीब होने का संकेत माना जाता है. इसके अलावा इंसान को अध्यात्मिक शक्तियों का अहसास होने लगता है.