![World Environment Day 2022: आइये विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें! इस धरा को बचाने का! World Environment Day 2022: आइये विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें! इस धरा को बचाने का!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/06/World-Environment-Day-380x214.jpg)
पर्यावरण क्या है? वस्तुतः हमारी धरा और इसके आसपास के हिस्सों को पर्यावरण से प्रभावित माना जाता है. इसमें मानव के साथ- साथ जीव-जंतु, पहाड़, चट्टान, वायु, मौसम, आदि वह सब कुछ शामिल हैं, जिसे आप देख या एहसास कर सकते हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि अगर पर्यावरण बिगड़ता है, तो उसका सीधा असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. ऐसे में आइये विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2022,) रविवार को हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ इस धरा की सुरक्षा का संकल्प लें, और निम्न बातों को निजी जीवन में अमल में लाते हुए इसे जन-जन
पानी बचाएं!
कम लोगों को मालूम होगा कि पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र 1 प्रतिशत जल पीने योग्य है, जो नदियों, तालाब, झील और भूमिगत जल स्रोतों से उपलब्ध होते हैं. हम इन स्रोतों से जल का जिस तरह दोहन कर उसका मिसयूज कर रहे हैं, वह एक खतरनाक भविष्य की ओर इशारा कर रहा है. हमें भूमिगत जल दोहन और घरेलू स्तर पर पेयजल के दुरूपयोग से बचाना होगा. साथ ही वर्षा के पानी का विभिन्न साधनों से संचय करना होगा.
बिजली बचाएं!
अक्सर देखा गया है कि घरों में, दफ्तरों में पंखे, लाईट्स, एसी, कूलर और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स बिना वजह जलते रहते हैं, जिस वजह से लाखों मेगा वाट बिजली व्यर्थ जलती है. गौरतलब है कि बिजली का 65 प्रतिशत हिस्सा कोयले को जलाकर उत्पन्न की जाती है. कोयले को जलाने से वातावरण में CO2 और SO2 जैसी ज़हरीली गैस निकलती है जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है. यह भी पढ़ें : World Bicycle Day 2022: क्यों मनाते हैं विश्व साइकिल दिवस? जानें सायक्लिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट एवं इसके लाभ!
वृक्षारोपण को प्रोत्साहन!
ऊँची-ऊँची इमारतों के निर्माण के लिए जिस तरह से वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, उससे वृक्षों की कमी हो रही है, इस वजह से पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है, गौरतलब है, कि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है, लेकिन पेड़ों के लगातार कम होने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगातार बढ़ रही है, जिससे पृथ्वी का तापमान भी बढ़ रहा है और यह पृथ्वी के वातावरण के लिए हानिकारक है इसलिए हमें अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाने चाहिए.
प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध!
पिछले कुछ वर्षो से प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा होने लगा है. ध्यान रहे कि प्लास्टिक का उत्पादन जहरीले केमिकल्स से किया जाता है, और यह सालों सालों तक वातावरण को प्रदूषित करता है. इसका एकमात्र प्लास्टिक निर्मित वस्तुएं नष्ट नहीं होती. इसलिए हमें ऐसा प्लास्टिक काम में लेना चाहिए जिसको दोबारा रिसाइकल किया जा सके.