जानिए सेक्स के दौरान क्या चाहते हैं पुरुष अपनी महिला पार्टनर से

सेक्स इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा है, इसके बिना जिंदगी अधूरी और नीरस होती है. सेक्स में दोनों पार्टनर्स का योगदान बहुत जरुरी है नहीं तो सेक्स लाइफ खराब हो जाती है....

सेक्स इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा है, इसके बिना जिंदगी अधूरी और नीरस होती है. सेक्स में दोनों पार्टनर्स का योगदान बहुत जरुरी है नहीं तो सेक्स लाइफ खराब हो जाती है. आजकल ज्यादातर जोड़ों की लाइफ सेक्स के दौरान बेड पर एक दूसरे के बराबर योगदान और संतुलन न होने की वजह से खराब हो जा रही है. सेक्स पर बातचीत न करने से भी सेक्स लाइफ खराब होती है. सेक्स के दौरान दोनों पार्टनर्स की अपनी ख्वाहिशें होती हैं, लेकिन महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की ख्वाहिशें होती हैं. अक्सर ऐसा होता है कि पुरुष की अपेक्षाएं अपनी पार्टनर से कुछ होती हैं पर वे प्रेशर की वजह से कह नहीं पाते. आइए हम आपको बताते है कि सेक्स के दौरान पुरुष अपनी महिला पार्टनर से क्या चाहता है...

यह भी पढ़ें: Sex Tips: सेक्स के दौरान पुरुष करें ये काम, आपकी महिला पार्टनर हो जाएगी खुश

पहल: फीमेल पार्टनर का सेक्स के लिए पहल करना पुरुषों को काफी उत्तेजित करता है. सभी पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर सेक्स के मामले में ज्यादा एक्टिव हो और आगे होकर सेक्स के लिए उसे उत्तेजित करे.

अपनी पसंद बताए: जब फीमेल पार्टनर उन्हें अपनी पसंद या नापसंद के बारे में बताती है तो भी पुरुषों को अच्छा लगता है. सेक्स के दौरान फीडबैक मिलने से पुरुषों को अच्छा लगता है और वो अपनी पार्टनर के लिए कुछ नया भी ट्राई करने की कोशिश करते हैं.

डर्टी टॉक: सेक्स के दौरान हर पुरुष चाहता है कि उसकी महिला पार्टनर डर्टी टॉक कर उसे उत्तेजित करे. लेकिन ध्यान रहे इस दौरान फेक बातें या ओवरऐक्टिंग न करें, क्योंकि ये पुरुषों को पसंद नहीं है. आपकी ओवरएक्टिंग सेक्स से उनका ध्यान डाईवर्ट कर सकती है, इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें.

जोश: सेक्स के दौरान पुरुषों को आलसी और बोरिंग पार्टनर नहीं पसंद है. वो चाहते हैं कि सेक्स के दौरान उनकी पार्टनर डबल जोश दिखाएं और सेक्स को उनके साथ-साथ एन्जॉय करे.

ऊपर दिए गए उपाय अपनाने से महिलाओं के पार्टनर उनसे खुश रहेंगे और उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलती रहेगी.

Share Now

\