घड़ी हर घर की बेहद उपयोगी वस्तु है, इसलिए इंटीरियर करवाते समय घर की दीवार पर घड़ी अवश्य लगवाई जाती है, लेकिन घड़ी का वास्तु नियमों से भी गहरा संबंध हैं, इसलिए इंटीरियर करवाते समय वास्तु नियमों के अनुसार सही दिशा वाले दीवार पर घड़ी लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्री संजय शुक्ला के अनुसार टिक-टिक करती घड़ी में भी ऊर्जा संचारित होती है, जो सकारात्मक अथवा नकारात्मक प्रभाव छोड़ती है, सही दशा दिशा में लगी घड़ी घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, लेकिन वास्तु नियमों के विपरीत दिशा में लगी घड़ी से नकारात्मक ऊर्जा संचारित होती है, यह ऊर्जा आपको कंगाल भी बना सकती है. यहां संजय शुक्ला वास्तु के अनुरूप सही दिशा दशा में घड़ी लगाने की सिफारिश कर रहे हैं.
मुख्य प्रवेशद्वार पर न लगाएं घड़ी!
वास्तु नियमों के अनुसार घर के मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर घड़ी लगाना उचित नहीं माना जाता. वास्तु नियमों के अनुसार इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, जिसके कारण घर एवं परिजनों को तमाम छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें : जिंदगी में ध्यान रखें ये 5 चीजें, कभी नहीं होंगे निराश, स्ट्रेस भी होगा कम
घर के दक्षिण दिशा में घड़ी न लगाएं!
वास्तु नियमों के तहत दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी लगाना अशुभ होता है. इससे घर के सदस्यों के हर अच्छे कामों में बाधाएं आती हैं, क्योंकि वास्तु में दक्षिण दिशा यम से संबंधित माना जाता है, इसलिए ऐसी स्थिति से बचना चाहिए.
बंद घड़ी दीवार से तुरंत हटा दें!
वास्तु के अनुसार, दीवार पर टंगी बंद घड़ी घर के अंदर नकारात्मकता को आमंत्रित करती है. इसलिए बंद घड़ी को दीवार से उतारकर उसे ठीक करवाकर ही टांगें. इसके अलावा घड़ी पर धूल न जमने दें, इससे आपकी प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है.
घड़ी में सही समय रखें, आगे या पीछे नहीं सेट करें
कुछ लोग घड़ी को वास्तविक समय से आगे या पीछे रखते हैं. वास्तु नियमों में इसे दोषपूर्ण मानते हैं. समय-प्रवाह को सुनिश्चित करने हेतु घड़ी को सही समय पर रखें. ग़लत समय पर शेड्यूल करने से व्यक्तिगत शेड्यूल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
वास्तु में पेंडुलम घड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है:
पेंडुलम वाली घड़ियों को वास्तु में शुभ माना जाता है, क्योंकि वास्तु नियमों के तहत ऐसी घड़ी घर में उन्नति लाती है. साथ ही गोल आकार की घड़ियां घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं.
दीवार पर किस दिशा में टांगे घड़ी
घड़ी लगाने के लिए उत्तर दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है, क्योंकि उत्तर दिशा धन और समृद्धि के देवता कुबेर से जुड़ी है. मान्यता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से परिवार के सदस्यों की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. यदि उत्तर दिशा में घड़ी लगाना संभव न हो तो इसे पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है, जो धन को आकर्षित करने के लिए शुभ माना जाता है.