Vastu & Fish: वास्तु नियमों के तहत मछली शुभ है या अशुभ? अगर शुभ है तो वास्तु शास्त्री से जानें, इसकी दशा-दिशा एवं संभावित लाभ!

वास्तु शास्त्र में मछली को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. विशेषकर ‘गोल्ड फिश’ अथवा ‘एरोवाना फिश’ जैसी जीवित मछलियां लोग फिश एक्वेरियम में सजा कर अपने घर में पालते हैं. ज्योतिष शास्त्री संजय शुक्ला यहां बता रहे हैं कि किस तरह घरों में मछलियां अथवा उसका प्रतिरूप रखने से सुख, शांति, सौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.

वास्तु शास्त्र में मछली को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. विशेषकर गोल्ड फिश अथवा एरोवाना फिश जैसी जीवित मछलियां लोग फिश एक्वेरियम में सजा कर अपने घर में पालते हैं. ज्योतिष शास्त्री संजय शुक्ला यहां बता रहे हैं कि किस तरह घरों में मछलियां अथवा उसका प्रतिरूप रखने से सुखशांतिसौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. आइये जानें ज्योतिष शास्त्री मछलियों के बारे में क्या सुझाव दे रहे हैंताकि आप उस तरह से घर में मछली या उसका प्रतीक का इस्तेमाल करें.

मछलियों का वास्तु के अनुरूप उपयोग

कहां रखें फिश एक्वेरियम- फिश एक्वेरियम घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता हैक्योंकि यह जल तत्व से जुड़ी हैऔर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. अगर इन दिशाओं में उचित स्थान सुलभ ना हो तो पूर्व दिशा भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

अलबत्ता दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से बचेंयह स्थिति घर में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

फिश एक्वेरियम में कितनी हो मछलियां- वास्तु के अनुसार एक्वेरियम में नौ मछलियां रखी जा सकती हैं. गोल्ड फिश की संख्या 8 कर सकते हैंमोल्ली या ब्लैक फिश एक भी रख सकते हैंबता दें कि ये मछलियां बुरी ऊर्जा को एब्जॉर्ब करती है. ध्यान रहे कि फिश एक्वेरियम स्वच्छ होवरना गंदा पानी नकारात्मकता को बढावा देती है. मछलियां अगर मर गई हैं तो उसे तुरंत एक्वेरियम से निकाल देंक्योंकि जीवित मछलियां शुभता का प्रतीक साबित हो सकती है.

मछलियों से होने वाले लाभ

धन-संपत्ति में वृद्धिः गोल्ड फिश रखने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.

सकारात्मक ऊर्जाः पानी में तैरती मछलियां घर-परिवार को मानसिक शांति देते हैंघर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं.

तनाव से मुक्ति- जल में मछलियों की हलचल तमाम तरह के तनाव से राहत देते हैं.

नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा- काली मछली बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है.

मछली की पेंटिंग

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार किन्हीं कारणों से अगर आप जीवित मछलियां घर में नहीं रखना चाहते हैं तो आप मछलियों की रंगीन पेंटिंग घर में टांग सकते हैंक्योंकि मछली समृद्धिसकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक होती हैं. ये पेंटिंग विशेष रूप से उत्तर या ईशान कोण (उत्तर पूर्व) में मछली की पेंटिंग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैऔर नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

Share Now

\