Valentine’s Day 2025: भाबीजी घर पर हैं की विदिशा श्रीवास्तव ऐसे देगी अपने पति को सरप्राइज, प्लान है तैयार
Photo: vidishasrivastava Instagram

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन्स डे हमारे लिये अपने प्रियजनों के साथ प्यार का जश्न मनाने और खूबसूरत यादें संजोने का एक बेहद खास मौका लेकर आता है. चाहे कोई बड़ा जश्न हो या छोटी-छोटी खुशियां, यह दिन अपनों के लिये प्यार जताने का होता है. 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी यानी विदिशा श्रीवास्तव ने भी इस प्यार भरे दिन पर अपने जीवनसाथी के लिये कुछ सरप्राइजेज की योजना बनाई है, ताकि इसे यादगार तरीके से मनाया जा सके.

विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, 'वैलेंटाइन डे हमेशा से मेरे और सायक के लिए खास रहा है, लेकिन इस साल की खुशी कुछ अलग ही है क्योंकि वह इस मौके पर मुंबई में होंगे. चूंकि, वह अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, इसलिए हमारा साथ में बिताया हर पल बहुत कीमती होता है. इस बार मैंने उनके लिए एक खास सरप्राइज़ प्लान किया है. मैं घर को फेयरी लाइट्स और फूलों से सजाकर एक खूबसूरत और रोमांटिक माहौल तैयार करूंगी. उनके पसंदीदा घर के बने खाने से उन्हें सरप्राइज़ दूंगी, जिसे वह दूर रहते हुए सबसे ज्यादा मिस करते हैं. इसके अलावा, मैंने हमारे पसंदीदा गानों की एक प्लेलिस्ट भी तैयार की है, और हम पुरानी यादों को तस्वीरों और किस्सों के जरिए फिर से जिएंगे. प्यार छोटी-छोटी खुशियों को संजोने का नाम है, और मैं इस दिन को उनके लिए यादगार बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. आप सभी को ढेर सारे प्यार और खुशियों से भरा वैलेंटाइन डे मुबारक हो.'

बता दें कि दुनिया भर के प्रेमी जोड़े और विवाहित कपल्स 14 फरवरी 2025 यानी आज वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. वैलेंटाइन डे, वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है.