Valentine's Day 2019: हर किसी को वैलेंटाइन डे करना चाहिए सेलिब्रेट, इस दिन को स्पेशल बनाती हैं ये 5 चीजें
वैलेंटाइन डे 2019 (File Image)

Valentine's Day 2019: हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है. इस वीक की शुरुआत होते ही कपल्स (Couples) बेहद खुश नजर आते हैं और अपने प्यार को इंप्रेस करने के लिए तोहफों से लेकर सरप्राइज (Surprise)  तक कई तरह के प्लान करते हैं. वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाता है. यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन कुछ लोग गिले-शिकवे भुलाकर अपने प्रेमी-प्रेमिका को गले लगाते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं. इसके अलावा कई लोगों को इस दिन अपना सच्चा प्यार मिलता है. हालांकि कई कपल्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि उनके लिए हर दिन वैलेंटाइन डे होता है, इसलिए वो वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट (Valentine's Day Celebration) करने के लिए कोई खास प्लान नहीं बनाते हैं.

बेशक प्यार करने वालों के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे होता है, लेकिन साल का यह एक दिन बहुत खास होता है, क्योंकि इस दिन आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास कर सकते हैं और इस दिन को यादगार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही पांच चीजें जो आपके वैलेंटाइन डे को और भी खास बना सकती हैं.

1- एक-दूसरे के साथ बिताएं वक्त

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कई कपल्स एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो एक-दूजे से प्यार नहीं करते. वैलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन होता है ऐसे में अपने कामकाज से छुट्टी लेकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. उनके लिए कोई खास सरप्राइज प्लान करके आप उनके लिए इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. आप चाहें तो इस दिन साथ खाना खा सकते हैं, कहीं घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा पूरा दिन उनके साथ बिताकर उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट

2- एक-दूसरे को जानने का मौका

वैलेंटाइन डे पर अधिकांश कपल्स एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते हैं. यह वो खास दिन होता है जब प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को अच्छे से जान सकते हैं. एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं, उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करके उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं और उनके दिल की बात को जान सकते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को करीब से जानना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे उनके साथ जरूर मनाएं.

3- करें पार्टनर की नाराजगी दूर

बेशक वैलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन होता है और इस दिन आप अपने पार्टनर की नाराजगी को भी पल भर में गायब कर सकते हैं. वैसे तो वैलेंटाइन वीक के दौरान ही प्यार के महक से पूरी फिजा गुलजार हो जाती है. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंदीदा गिफ्ट लेकर, रोमांटिग गाने या शायरी के साथ उन्हें अपने दिल का हाल बताएं. यकीन मानिए उनकी नाराजगी पल भर में दूर हो जाएगी और पुराने झगड़े को भुलाकार वो आपको प्यार से गले लगा लेंगे.

4- अपने क्रश को करें इंप्रेस

अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए अगर आपने पूरे वैलेंटाइन वीक कई सारे जतन किए हैं तो वैलेंटाइन डे अपने क्रश को इंप्रेस करने का बेहद खास मौका हो सकता है. वैलेंटाइन डे के बहाने आप अपने क्रशन को डिनर डेट या लॉन्ग ड्राइव पर साथ जाने के लिए पूछ सकते हैं. इसके अलावा इस दिन आप उनकी पसंद का कोई सरप्राइज प्लान करके उन्हें प्रभावित कर सकते हैं. यकीन मानिए  प्यार के इकरार के इस खास दिन आपका प्रेमी या प्रेमिका ना नहीं बोल पाएंगे. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Special: राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी है अलौकिक और निश्छल, जो प्यार करनेवालों के लिए है एक बड़ी मिसाल

5- जश्न मनाने का है अच्छा बहाना

वैलेंटाइन डे पर कपल्स पर प्यार की खुमारी छाई रहती है. ऐसे में प्यार करने वालों के लिए यह दिन जश्न मनाने का एक अच्छा बहाना हो सकता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के कई सारे बहाने हो सकते हैं, लेकिन अपने पार्टनर को स्पेशल होने का एहसास दिलाने के लिए इस दिन को उनके साथ जरूर सेलिब्रेट करें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपका पार्टनर खुश है तो आपकी लव लाइफ भी खुशहाल रहेगी.