Close
Search

सांप काटने पर तुरंत करें ये इलाज, किसी की जान बचाने के लिए ये नुस्खे आ सकते हैं काम

सांप का नाम सुनते ही लोगो की रूह कांप जाती है, उसे देखने के बाद लोगों का दिमाग काम करना बंद कर देता है. ऐसे वक्त में घबराने के बजाय शान्ति से काम लेने की जरुरत है. सांप काटने के बाद डर और घबराहट से सांसें तेज हो जाती हैं...

लाइफस्टाइल Snehlata Chaurasia|
सांप काटने पर तुरंत करें ये इलाज, किसी की जान बचाने के लिए ये नुस्खे आ स जरुरत है. सांप काटने के बाद डर और घबराहट से सांसें तेज हो जाती हैं...</h2>                        <div class=
लाइफस्टाइल Snehlata Chaurasia|
सांप काटने पर तुरंत करें ये इलाज, किसी की जान बचाने के लिए ये नुस्खे आ सकते हैं काम
सांप, (Photo Credit-IANS)

सांप का नाम सुनते ही लोगो की रूह कांप जाती है, उसे देखने के बाद लोगों का दिमाग काम करना बंद कर देता है. ऐसे वक्त में घबराने के बजाय शान्ति से काम लेने की जरुरत है. सांप काटने के बाद डर और घबराहट से सांसें तेज हो जाती हैं जिसकी वजह से शरीर में रक्त का संचार तेज हो जाता और खून में जहर तेजी से फैलने लगता है. ऐसे में दिमाग और दिल दोनों शांत रखने की जरुरत है. ताकि शरीर में जहर तेजी से न फैल पाए. सांप काटने के बाद पूरे शरीर में जहर फैलने के लिए 2 से 3 घंटों का वक्त लगता है. इसके अंदर ही आपको किसी डॉक्टर से अपना इलाज करवाना होगा और अगर हॉस्पिटल बहुत दूर है तो जहर फैलने से बचने के लिए इन उपायों को अपनाना चाहिए.

उल्टी करवाएं: सांप काटने के बाद मरीज को उल्टी करवाने की कोशिश करें, पीड़ित को घी पिलाएं या फिर गरम पानी पिलाएं. इससे उल्टी हो जाएगी और जहर का असर भी कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: कोयंबटूर में एटीएम के अंदर मिला सांप, इस तरह निकाला गया बाहर, देखें Video

तुअर दाल खिलाएं: तुअर दाल से सांप के जहर को कम किया जा सकता है. तुअर दाल की जड़ को पीसकर रोगी को खिलाने से जहर कम हो जाता है.

लहसून : सांप काटने के बाद लहसून पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें, उसमें शहद मिलाकर उसे सांप की काटी हुई जगह पर लगाएं. ऐसा करने से जहर को कम करने में मदद मिलेगी.

मिट्टी का तेल और प्याज का लेप: दो प्याज लेकर घिस लें उसमें कुछ बूंदें मिट्टी का तेल मिलाएं और उसे सांप की काटी हुई जगह पर फैलाकर लगा दें. थोड़ी देर बाद लेप हरे रंग का हो जाएगा क्योंकि प्याज जहर सोख लेगा.

तंबाखू का पेस्ट: तंबाखू में थोड़ा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को उस जगह लगाएं जहां सांप ने कांटा है. इससे सांप का असर कम हो जाएगा.

कड़ी पत्ते का सेवन: कड़ी पत्ते में कई औषधी गुण पाए जाते हैं. सांप के काटने पर कड़ी पत्ते का पेस्ट बनाकर पीने से जहर का असर कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: वडोदरा: सांप ने शख्स को डसा, गुस्से में व्यक्ति ने उसे दांत से काटा, हुई मौत

ऊपर दिए गए उपायों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात सांप के काटने के बाद व्यक्ति को दिल और दिमाग शांत रखने की जरुरत है. घबराहट की वजह से शरीर में बहुत ज्यादा जहर फैलने लगता है. एक और महत्वपूर्ण बात सांप के काटने पर जहर फैलने से बचाने के लिए उस जगह को काट दें. इससे जहर का हिस्सा निकल जाएगा. या फिर आप सांप की काटी हुई जगह को जोर से रस्सी से बांध दें ताकि वहां का ब्लड सर्क्युलेशन रुक जाएं और जहर शरीर में फैल न सके.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot